14वां आल इंडिया अरुण सिंह अन्ना मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 8 मई से
मेरठ। गुरूतेग बहादुर पब्लिक स्कूल के मैदान पर 13 सालों से सफल चल रहे अरुण सिंह अन्ना मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन अब के गुरूतेग बहादुर पब्लिक स्कूल के मैदान पर किया जा रहा है। टूर्नामेंट के अध्यक्ष शिवानंद सिंह (सहयोगी) पिता स्व. अरुण सिंह अन्ना ने बताया कि अरुण सिंह अन्ना एक होनहार क्रिकेटर व स्पोर्ट्स कालेज लखनऊ से वीनू मांकड़ ट्रॉफी का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। उनकी याद में यह टूर्नामेंट का आयोजन हर साल कराया जाता है।
टूर्नामेंट अध्यक्ष डा. कर्मेन्द्र सिंह व उपाध्यक्ष यश करन सिंह सलवान ने बताया कि गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल में सभी खेलों को प्रमोट करते हुए गुरूतेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी के तत्वावधान में आई.पी.एल. की तर्ज पर रंगीन पोशाक में 14 ऑल इंडिया अरूण सिह अन्ना मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 8 मई से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन दो वर्गों में किया जायेगा। 8 साल से 12 साल व 13 साल से 18 साल वाले क्रिकेट खिलाड़ियों भाग लेंगे। क्रिकेट कराने का उद्देश्य से इस बार स्कूल व एकेडमी को महत्व देते हुए क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है।
आयोजन सचिव व क्रिकेट कोच अतहर अली ने बताया कि 8 साल से 12 साल वाले क्रिकेट टूर्नामेंट में अभी तक गुरूतेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी 11, ऋषभ क्रिकेट एकेडमी, ऋषभ क्रिकेट एकेडमी ब्लू, गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी ब्लू, गुरूतेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी ग्रीन, आई.टी.आई. क्रिकेट एकेडमी रेड, व आई.टी.आई. क्रिकेट एकेडमी किंग, जीडी गोयंका क्रिकेट एकेडमी हापुड़, मेरठ चैंपियंस की एन्ट्री आ चुकी हैं। उन्होंने बताया सीनियर वर्ग में ऋषभ क्रिकेट एकेडमी व गुरूतेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी की एंट्री आ चुकी है। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए सभी टीमों को प्रमाण पत्र व मोमेंटो के साथ साथ विजेता व उपविजेता दो ट्रॉफियों के साथ साथ बेस्ट बॉलर, बेस्ट बैस्टमैन, व मैन आफ दी सीरिज के साथ जो खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेगा उसे, उदय महाजन (एस.एम. पिन्ट व विनीत सरीन (ई.एम.प्रा.लि.) व सुभाष राजपूत आर.आर. स्पोर्ट्स की तरफ से खेलने के पैड बैटिंग ग्लब्स, आदि सामान देकर सम्मानित किया जायेगा। इस अवसर पर रजनीश कौशल, अतुलेश शास्त्री, अरमान अंसारी, अमित शर्मा, अभिषेक राय आदि मौजूद रहे। , सुमित सिंह आयोजन सचिव अतहर अली ने बताया जो टीमें भाग लेना चाहती हैं वह गुरु तेग बहादुर, ऋषभ क्रिकेट एकेडमी में अतहर अली व आई.टी.आई. क्रिकेट एकेडमी में अरमान अंसारी से सम्पर्क कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment