अनाथ बच्चों के संग आरजीपीजी की छात्राओं ने बिताए कुछ पल
मेरठ। रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर निवेदिता कुमारी के निर्देशन में अर्थशास्त्र विभाग द्वारा एम ए प्रथम व द्वितीय वर्ष की छात्राओं को कैंट स्थित ज्योति निवास अनाथ आश्रम की विजिट कराई गई ताकि छात्राएं इस वंचित वर्ग की संवेदनाओं को प्रत्यक्ष रूप से महसूस कर सकें।
भ्रमण का उद्देश्य छात्राओं में भविष्य में ऐसे बच्चों के प्रति सहयोग करने की भावना को विकसित करना था। खाद्य सामग्री वितरण के उपरांत बच्चों की मुस्कुराहट ने सभी के हृदय को करुणा से भर दिया। छात्राओं ने यह भी जाना कि किस तरह से वह पुरानी अच्छी वस्तुएं देकर भी उनका सहयोग कर सकती हैं। अनाथ आश्रम की नन ने छात्राओं को बताया कि किन कारणों से समाज में अनाथ बच्चों की संख्या बढ़ती है। इसके अलावा उन्होंने अनाथ बच्चों की देखरेख के बारे में भी बताया। इस कार्य को संपन्न कराने में अर्थशास्त्र विभाग की सभी शिक्षिकाओं का योगदान रहा। छात्राओं में स्वाति, आसमां, ख्याति, मीनू और हुमैरा का विशेष योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment