पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए नागरिकों को श्रद्धांजलि

मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ के समस्त अधिकारियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए जघन्य आतंकी हमले पर गहरा शोक व्यक्त किया है। यह आतंकी हमला मंगलवार, दिनांक 22 अप्रैल 2025 को दोपहर लगभग 1:30 बजे उस समय हुआ, जब देश के विभिन्न राज्यों से गए नागरिक एवं कुछ विदेशी पर्यटक पहलगाम क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे। कुछ आतंकवादी सेना और पुलिस की वर्दी में पहुँच कर निर्दोष, निहत्थे पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां चलाकर 26 भारतीय नागरिकों एवं 2 विदेशी पर्यटकों की निर्मम हत्या कर दी। इस दिल दहला देने वाली घटना में कई अन्य नागरिक भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
इस अमानवीय कृत्य की कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला, प्रति कुलपति प्रोफेसर मृदुल कुमार गुप्ता, कुलसचिव श्री धीरेंद्र कुमार वर्मा, वित्त अधिकारी श्री रमेश चंद्र, मुख्य अनुशासन अधिकारी प्रोफेसर बीरपाल सिंह, प्रोफेसर प्रदीप चौधरी, इंजीनियर मनीष मिश्रा समेत विश्वविद्यालय के समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों ने घोर निंदा की है। विश्वविद्यालय परिवार ने एकत्र होकर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा ईश्वर से प्रार्थना की कि वह शोक संतप्त परिजनों को यह अपार दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts