मुजफ्फरनगर में 8 दिन से लापता महिला की हत्या
मेरठ के रजवाहे में बोरे में मिला शव, आरोपी गिरफ्तार
मेरठ। मुजफ्फरनगर के दौलतपुर गांव की 63 वर्षीय सरोज का शव मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के कालंद गांव के रजवाहे में बरामद हुआ है। सरोज पिछले 8 दिनों से लापता थीं। उनके परिवार ने सिखेड़ा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
परिवार ने गांव के एक युवक पर हत्या की आशंका जताई थी। पुलिस ने संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने सरोज की हत्या की बात स्वीकार की। उसने बताया कि शव को बोरे में बांधकर सरधना के कालंद गांव के रजवाहे में फेंक दिया था।सोमवार दोपहर को सिखेड़ा थाने की पुलिस आरोपी को घटनास्थल पर ले गई। वहां से बोरे में बंद महिला का शव बरामद कर लिया गया। सिखेड़ा थाने के इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और जल्द ही हत्या के कारणों का खुलासा कर दिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment