साइबर टीम ने ठगी के शिकार के पीड़ित को वापस कराए सत्तर हजार रूपये
मेरठ । कंकरखेडा पुलिस ने साइबर ठगों द्वारा एक व्यक्ति से की गयी ठगी के सत्तर हजार रूपये वापस दिलाए है। पुलिस की इस कार्रवाई से स्थानीय निवासी पुलिस की जमकर तारीफ के पुल बांध रहे है।
जेवरी निवासी सतवीर के साथ गत वर्ष अक्टूबर माह में साइबर ठगों ने सत्तर हजार की ठगी की थी। उनके मोबाइल पर व्हाटएस पर कॉल आयी। जिसमें बताया गया कि उसका बेटा गिरफ्तार हो गया है। अगर उसे छुडाना है तो उक्त खाते में सत्तर हजार रूपये स्थानान्तरण कर दो। लेकिन जब सतवीर को हकीकत को पता चला तो काफी देर हो चुकी थी। साइबर ठगों ने उसके साथ सत्तर हजार की ठगी कर ली थी। जिस पर सतवीर साइबर सेल को इसकी शिकायत दर्ज करायी थी। उसने अपने ठगे गये रूपये को वापस दिलाने की मांग की थी। रिपोर्ट के आधार पर साइबर टीम ठगों की तलाश में जुट गयी थी। पुलिस ने उक्त मामले में कार्यवाही करते हुए संबधित बैंक से पत्राचार करते हुए बैंक से पीड़ित के साथ की गयी ठगी की जानकारी दी। जिस पर बैंक ने अपनी ओर से जांच पड़ताल करते हुए आवेदक के खाते में सत्तर हजार रूपये वापस कराए। साइबर टीम ने यह जानकारी सतवीर को दी तो वह फुला नहीं समाया। पैसे वापस मिलने की खबर सुनते ही आसपास के लोग एकत्र हो गये। उन्होनेें साइबर टीम की जमकर तारीफ की।
No comments:
Post a Comment