चौधरी चरण विवि को मिली 296 वीं रैंक
एकेडमिक में विश्व स्तर पर 7469 वीं रैंक
मेरठ। दुनियाभर में नेचुरल सांइस ओर हेल्थ साइंस पर केन्द्रित 145 जर्नल में प्रकाशित रिसर्च पेपर के आधार पर प्रतिष्ठित जर्नल नेचर की इंडेक्स रैकिंग में सीसीएसयू को देशभर में ऑवरआल श्रेणी में 296 वां स्थान मिला है। जबकि शैक्षिक श्रेणी में विवि 204 वाॅ स्थान मिला है। विश्व भर में ओवरऑल में विवि को 7469 वां स्थान एवं शैक्षिक में 3320 वां स्थान मिला है।
सीसीएसयू को यह स्थान बॉयोलाजिकल सांइस में मिला है। बॉयोलाजिकल सांइस में विवि को देशभर में 86 वां और दुनिया में 3609 वां नम्बर है। नेचर इंडेक्स की यह रेैकिंग एक जनवरी 2024 से 31दिसम्बर 2024 तक प्रकाशित जर्नल, राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय संस्थाओं के सहयोग पर केन्द्रित है। विवि को ओवरऑल रिसर्च आऊटपुट में एक स्कोर मिला है। यह स्कोर उन विवि को दिया है जिन्होंने एक या एक से अधिक लेखन में रिसर्च पेपर को मिलकर प्रकाशित किया है। रैकिंग रिपोर्ट के अनुसार विवि का बॉयोलाजिकल सांइस में अंतराष्ट्रीय हिस्सेदारी शून्य है जबकि भारत में चार संस्थाओं के साथ साझेदारी है। इन चारों में इंस्टीटयूट ऑफ लाइफ सांइस ,रीजनल सैंटर फॉर बॉयाटेक्नालॉजी, इंडियन इंस्टीटयूट ऑफ सांइस एवं फॉमफिस शामिल है ।
नेचर इंडेक्स में स्वतंत्र वैज्ञानिकों का पैनल उक्त जर्नल में प्रकाशित उच्च गुणवत्तायुक्त शोध लेखों को ट्रैक कर उनका विशलेषण करते हुए रैकिंग जारी करता है। नेचर इंडेक्स में प्रदेश के अन्य राज्य एवं निजी विवि की स्थिति सीसीएसयू से बेहतर है।
No comments:
Post a Comment