बारात में जा रहे बाइक सवार मवेशियों से टकराए 

अयोध्या।अयोध्या-रायबरेली नेशनल हाईवे पर बीती रात एक गंभीर हादसा हुआ। बारात में जा रहे दो बाइक सवार अचानक सामने आए मवेशियों से टकरा गए। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों की पहचान मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र के किशन दासपुर मुड़िया उलरा गांव के जयपाल पुत्र सूरजदीन (28) और बीएस पाण्डेय पुत्र मनीराम पाण्डेय (50) के रूप में हुई है। दोनों हलियापुर थाना क्षेत्र में एक बारात में शामिल होने जा रहे थे। हाईवे पर अचानक छुटे मवेशी सामने आ गए। इससे बाइक अनियंत्रित होकर मवेशियों से टकरा गई।स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस को सूचना दी। घायलों को पहले सौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय कुमारगंज ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर रेफर कर दिया गया।

चिकित्सक डॉक्टर अमित कुमार के अनुसार, बीएस पाण्डेय के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। उनके नाक और कान से खून निकल रहा था। उन्हें हेड इंजरी की आशंका है। जयपाल को भी गंभीर चोटें आई हैं। परिजनों ने बताया कि दोनों कुडवार से हलियापुर क्षेत्र में आ रही एक रिश्तेदार की बारात में शामिल होने जा रहे थे। तकिया हादसा हुआ है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts