यमन से दागी मिसाइल इज़रायल में घुसने से पहले नष्ट, कोई हताहत नहीं
यरूशलेम,एजेंसी। इज़रायल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने जानकारी दी कि उसने यमन से दागी गई एक मिसाइल को इज़रायली क्षेत्र में प्रवेश करने से पहले ही नष्ट कर दिया। इस हमले में कोई हताहत या क्षति नहीं हुई है।
इज़रायल की आपातकालीन सेवा, मैगन डेविड एडोम (एमडीए) ने बताया कि मिसाइल को समय रहते रोक लिया गया, जिससे कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। हालांकि, मिसाइल प्रक्षेपण के चलते यरूशलम और तेल अवीव सहित पूरे मध्य इज़राइल में वायु रक्षा सायरन बज उठे, जिससे लाखों लोग सुरक्षा के लिए आश्रय की तलाश में निकल पड़े।
इज़रायल पुलिस ने बताया कि अधिकारी सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए संभावित प्रभाव स्थलों की तलाशी में जुट गए हैं। इस बीच, वायु सुरक्षा की मुस्तैदी के चलते एक असामान्य घटना भी सामने आई। इज़राइल की वाईनेट समाचार वेबसाइट के अनुसार, एथेंस से तेल अवीव के पास बेन गुरियन हवाई अड्डे के लिए आ रही एक उड़ान को उतरने की मंजूरी मिलने से पहले हवा में चक्कर लगाने पड़े।
No comments:
Post a Comment