लखनऊ में दो युवकों की बेरहमी से हत्या, जांच में जुटी पुलिस
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के काकोरी इलाके में शुक्रवार देर रात दो युवकों की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। इनकी हत्या धारदार हथियार से की गई थी। पुलिस मृतकों की पहचान कर मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस उपायुक्त पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि काकोरी थाना प्रभारी को सूचना मिली थी कि वानखेड़ा गांव के बाहर इलाके में दो युवकों के शव पड़े हैं। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पुलिस बल और फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सबूत इकट्ठा किए।जांच के दौरान पाया गया कि दोनों युवकों की हत्या बड़ी बेरहमी से की गई थी, उनके गले धारदार हथियार से रेते गए थे। मृतकों की पहचान इसी गांव के रोहित और मनोज के रूप में हुई है।पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की कई टीमें बनाई गई हैं, जो मामले की तहकीकात में जुटी हैं। पुलिस मृतकों के परिजनों और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है, साथ ही यह जानने की कोशिश कर रही है कि हत्या के पीछे कौन सी वजह हो सकती है।
No comments:
Post a Comment