कैंट विधायक ने किया रोजगार कार्यालय का निरीक्षण 

 मेरठ। शनिवार को  कचहरी परिसर स्थित क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय परिसर में सेवायोजन कार्यालय द्वारा आयोजित रोजगार मेला का  कैंट विधायक  अमित अग्रवाल ने निरीक्षण किया व प्रशिक्षणार्थियों से जानकारी प्राप्त कर बच्चों का उत्साहवर्धन कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार युवाओं की प्रतिभा को उचित अवसर प्रदान करने हेतु दृढ़ संकल्पित है।रोजगार मेला महज़ रोजगार प्रदान करने का मंच नहीं हैं, अपितु यह युवाओं को स्थायित्व, विकास एवं उनके भविष्य को आकार देने का एक प्रभावी साधन हैं।केंद्र में प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  की व उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ की सरकार में युवाओं को नौकरी देने व स्वरोजगार का सिलसिला रोज़गार मेला के ज़रिए निरंतर जारी है।हमारे इन्ही युवाओं के सामर्थ्य एवं प्रतिभा से विकसितभारत@2047 का सपना साकार होगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts