कैंट विधायक ने लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता को दिए सुझाव 

मेरठ। शनिवार को कैंट विधायकअमित अग्रवाल  ने लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता पश्चिमि क्षेत्र  अजय वर्मा के साथ मेरठ बैठक की। इस दौरान शहर के विकास के लिए कुछ सुझाव दिए । 

 कैंट विधायक अमित अग्रवाल  ने कैंट विधानसभा के सड़क निर्माण एवं सड़क सुधार कार्यों व गंगा एक्सप्रेस रूट पर सड़क चौड़ीकरण, मेरठ महानगर की एंट्री रोड जैसे पौड़ी मार्ग (एनएच 334), एनएच 58 दिल्ली हरिद्वार, मेरठ करनाल 709 ए (बेगम पुल से) आर्मी एरिया, खिरवा रोड मेरठ सरधना बपारसी सिटी पोरशन 6 लेन, मेरठ बड़ौत मार्ग एसएच 119, लखवाया रोड, भोला सतवाई (बाईपास से गंगानगर) बागपत रोड नाला से नाला, मोहद्दीनपुर से गेझा, मोहद्दीनपुर से खरखोदा, किला रोड, सोफीपुर से लावड़, सोनीपत, बागपत, गढ़मुक्तेश्वर, मेरठ पौड़ी से किला रोड रजवाहे के किनारे (नहर पटरी योजना) सड़को का चौड़ीकरण, परतापुर, अचरौंधा काशी, खरखोदा, मोहद्दीनपुर से काशी सोलाना ग्रामीण मार्ग से अन्य जिला मार्ग घोषित करवाना और चौड़ीकरण, गढ़ रोड काली नदी का पुल पर रेलिंग निर्माण व नए पुल का निर्माण, रिंग रोड , लिंक रोड कनेक्टिविटी, एलिवेटेड रोड तथा ओवरब्रिज को लेकर योजना तैयार कराए जाने हेतु चर्चा कर सुझाव दिए। इस दौरान अधिशासी अभियंता निर्माण खण्ड, सहायक अभियंता प्रांतीय खंड, अवर अभियन्ता निर्माण खण्ड भी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts