भाजपा सरकार के अंबेडकर प्रेम पर मायावती ने दिखाया गुस्सा

आगरा में रेलवे की जमीन पर सामुदायिक भवन पर गरमाई राजनीति

लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने अतिक्रमण के नाम पर अंबेडकर सामुदायिक भवन को हटाए जाने को लेकर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने सरकार के अंबेडकर प्रेम पर सवाल उठाते हुए नाराजगी जाहिर की है। पूर्व सीएम मायावती ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर गुस्से का इजहार किया है।

मायावती ने एक्स पर लिखा- यूपी के आगरा में बाराखंबा रेलवे फाटक के पास दशकों से समाज हित और जनकल्याण आदि गतिविधियों से जुड़े 'अम्बेडकर भवन' को अतिक्रमण बताकर उसे हटाने की कार्रवाई से लोगों में काफी रोष और आक्रोश व्याप्त है। तथा लोगों का यह भी कहना है कि क्या यही है सरकार का अम्बेडकर प्रेम? उन्होंने लिखा- ऐसे में केंद्र सरकार से अनुरोध है कि आगरा के साथ-साथ ऐसी और भी बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर-विरोधी कार्रवाईयों का तत्काल संज्ञान ले और जरूर उचित कार्रवाई भी करे। उम्मीद है कि सरकार जरूर सकारात्मक कदम उठाएगी। मायावती ने सरकार से मांग भी की है कि इसको लेकर सरकार जल्द सकारात्मक कदम उठाए। इससे पहले नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद भी इस मुद्दे पर विरोध जता चुके हैं। उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से जारी नोटिस को रद्द करने और रेलवे की जमीन पर बने होने की स्थिति में भवन को नियमित करने का आग्रह किया है।

नोटिस में आगरा स्थित इस भवन को 15 दिनों के अंदर खाली करने का आदेश दिया गया है। आगरा में बाराखंबा आगरा रेलवे फाटक के पास स्थित अंबेडकर सामुदायिक भवन को हटाने के लिए नोटिस लगाया गया है। नोटिस में कहा गया है कि ये रेलवे की जमीन पर बना है और इसे अतिक्रमण बताया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts