73 करोड़ की लागत से तीन सड़कें हाेगी चकाचक
सीएम ग्रिड योजना में शामिल की गयी कमिश्नरी से बच्चा पार्क व सर्किट हाउस व गढ़ रोड रंगाेली से हापुड़ रोड़
हाइवे की तरह नगर निगम करेगा 15 माह में निर्माण
मेरठ। कमिश्नरी से बच्चा पार्क , कमिश्नरी से सर्किट हाउस व गढ़ रोड रंगोली से हापुड़ रोड के दिन संवरने वाले है। तीनों सड़कों का निर्माण हाइवे की तरह किया जाएगा। इन तीनों सड़कों को मुख्यमंत्री ग्रिड योजना के अंतर्गत शामिल किया गया है। कुल 4.88 किलो मीटर की सड़क के निर्माण पर 73.16 करोड़ लागत आएगी। इसका निर्माण नगर निगम की कराया जाएगा।
नगरायुक्त सौरभ गंगवार ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्रिड योजना में नगर निगम की तीन सड़कों को और मंजूरी मिली है। इससे पूर्व निगम कीऔर से इसी प्रोजेक्ट में तेजगढ़ी से गांधी आश्रम चौराहे तक का काम आरंभ कराया गया है। अब शासन ने 73 करोड़ 17 लाख 41 हजार रूपये की लागत से तीन सड़कों के कायाकल्प की मजूंरी दी है। जिसमें कमिश्नरी से बच्चा पार्क , कमिश्नरी आवास से सर्किट हाऊस , व गढ़ रोड रंगोली मंडप से हापुड़ रोड शामिल है। जिसकी लंम्बाई पांच किलोमीटर के आसपास है। कमिश्नरी से बच्चा पार्क तक सड़क पर 22.58 करोड़ रूपये ,कमिश्नर आवास से सर्किट हाऊस तक बनने वाले सड़क पर 16.71 करोड़ रूपये व गढ़ रोड रंगोली मंडप से हापुड़ रोड तक बनने वाली सड़क पर 33.16 करोड़ रूपये खर्च होंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ग्रिड योजना में स्वीकृत सड़कों के निर्माण का काम मुख्यमंत्री की प्राथमिकता का है। इस प्रोजेक्ट में सड़कों को बिलकुल हाइवे तर की बनाया जाएगा। सब कुछ अंडरग्राउंड होगा। 15 माह की तय सीमा में तीनों सड़कों का निर्माण पूरा किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment