नशे के आदि मुस्कान व साहिल कारागार में हुए बेचैन
नशा उन्मूलन सैंटर वालों को बुलाकर दोनो की करायी गयी काउन्सलिंग करायी गयी
मेरठ। थाना ब्रहमपुरी क्षेत्र के इंन्द्रिरा नगर में मर्चेंट नेवी के पूर्व अफसर और पति सौरभ की हत्या की के आरोप में जिला कारागार में बंद मुस्कान और उसका बॉयफ्रेंड साहिल नशा ना मिलने से परेशान और बेचैन दिखे। इससे साहिल की तबीयत बिगड़ गई। जेल अस्पताल के डॉक्टरों ने उसका चेकअप किया। दोनो नशा मुक्ति केन्द्र के लोगों द्वारा काउन्सलिंग करायी गयी।
नशा उन्मूलन सेंटर के काउंसलर ने साहिल और मुस्कान की काउंसलिंग भी की। डॉक्टर दोनों को ऑब्जर्वेशन में रखेंगे। उधर, मुस्कान के गर्भवती होने की खबर के बीच जेल अधीक्षक ने बताया कि जल्द ही उसका प्रेग्नेंसी टेस्ट होगा।जेल में साहिल और मुस्कान से मिलने कोई नहीं आया है, मुलाकात पर्ची भी नहीं लगी। जेल सूत्रों के अनुसार, दोनों अलग-अलग कॉमन बैरक में रखे गए हैं। मुस्कान बैरक में गुमसुम रहती है। मुंह छिपाकर बैठी रहती है, सिर्फ खाने और नाश्ते के वक्त ही चेहरे से कपड़ा हटाती है। दोनो की सुरक्षा के लिए महिला व पुरूषाें को लगाया गया है। दोनो लगातार नजर रखी जा रही है। जेल सूत्रों के अनुसार मुस्कान गर्भवती बताई जा रही है। जिसका प्रेगनेंसी टेंस्ट जिला अस्पताल में कराया जाएगा।
जेल में कोई परिचित मिलने के लिए नहीं आया
अपने बॉयफ्रेड के साथ मिलकर पति सौरभ की हत्या करने वाले मुस्कान व उसके बॉय फ्रेंड से मिलने के लिए चार दिन से कोई नहीं आया है। रजिस्टर में दोनो के किसी परिचित नहीं नाम नहीं लिखाया है। जिला कारागार के अधिकारियों के अनुसार मुस्कान अपनी बैरक में गुमसुम बैठी है। वह किसी से बात नहीं कर रही है।
No comments:
Post a Comment