विवि स्थित नेताजी सुभाष चन्द्र बोस प्रेक्षागृह में किया गया वृहद विधिक साक्षरता/सेवा शिविर का आयोजन
मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, जिला न्यायाधीश, अपर जिला न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तथा जिलाधिकारी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ
वृहद विधिक साक्षरता शिविर में विभिन्न विभागों के लाभार्थियो को किया गया लाभान्वित
मेरठ । रविवार को सीसीएसयू के सुभाष चन्द्र प्रेक्षागृह में वृहद विधिक साक्षरता सेवा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत न्यायमूर्ति राजेश चन्द्रा। कार्यक्रम में लगाई गई प्रदर्शनी द्वारा आमजनमानस को विभागीय योजनाओ की जानकारी प्रदान की गई व विभिन्न योजनाओं में पंजीकरण किया गया।
अपर जिला न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयवीर सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के पत्र के अनुसार विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए दिनांक 23 मार्च 2025 को प्रस्तावित वृहद विधिक साक्षरता/सेवा शिविर का आयोजन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके अंतर्गत आज चौ0 चरण सिंह विश्वविद्यालय स्थित नेताजी सुभाष चन्द्र बोस प्रेक्षागृह में उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के तत्वाधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेरठ द्वारा आयोजित वृहद विधिक साक्षरता/सेवा शिविर का आयोजन मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति मा0 उच्च न्यायालय इलाहाबाद श्री राजेश चन्द्रा की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सदस्य सचिव उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ श्री संजय कुमार-प्रथम रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, मा0 जिला न्यायाधीश, अपर जिला न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तथा जिलाधिकारी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। मा0 जिला न्यायाधीश श्री रजत सिंह जैन ने मा0 मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि को पौधा व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में खिलाडियो द्वारा तलवारबाजी, वुशू, ताईक्वांडो का प्रदर्शन किया गया।
मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय इलाहाबाद श्री राजेश चन्द्रा द्वारा फीता काटकर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया तदोपरांत मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, मा0 जिला न्यायाधीश, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तथा जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियो द्वारा स्टालो का निरीक्षण किया गया। कार्यक्रम में लगाई गई प्रदर्शनी द्वारा आमजनमानस को विभागीय योजनाओ की जानकारी प्रदान की गई व विभिन्न योजनाओ में पंजीकरण किया गया।
मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय इलाहाबाद श्री राजेश चन्द्रा ने कहा कि विधिक सहायता के लिए जो शिविर लगाये जाते है उसमें आमजन को जनकल्याणकारी योजनाओ की भी जानकारी प्रदान की जाती है। विधिक साक्षरता/सेवा शिविर का मुख्य उद्देश्य है कि कोई भी व्यक्ति धन के अभाव में न्याय से वंचित न रहे सरकार द्वारा इसकी व्यवस्था की गई है। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है जानकारी के अभाव में इन योजनाओ का लाभ आमजन तक नहीं पहुंच पाता है इसके लिए और अधिक प्रचार-प्रसार किया जाये।
विशिष्ट अतिथि सदस्य सचिव उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ श्री संजय कुमार-प्रथम ने कहा कि वृहद विधिक साक्षरता/सेवा शिविर में लगाये गये स्टालो से आमजन को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ की जानकारी प्राप्त होगी। उन्होने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मुख्य कार्य पात्र व्यक्तियो को निःशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराना, विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करना, लोक अदालत का आयोजन करना, सुलह समझौता एवं परामर्श कराना, किसी अपराध के पीडितो को क्षतिपूर्ति प्रदान कराना है।
जिलाधिकारी ने कहा कि आज के कार्यक्रम में विभिन्न विभागो के लाभार्थियो को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित वृहद विधिक साक्षरता/सेवा शिविर कार्यक्रम में लाभान्वित किया गया। उन्होने समस्त अधिकारियो को इस कार्यक्रम को सफल बनाये जाने हेतु बधाई दी।
कार्यक्रम में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, प्रोबेशन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, एनआरएलएम, कृषि विभाग, बैंक, उद्योग विभाग के लाभार्थियो को चाबी/चैक का वितरण किया गया। जिसमें दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के अंतर्गत मौ. आरिस, अयूश लोधी को व्हील चेयर, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत मुसरत, मंजू को चाबी, स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत महेश, सत्यम कुमार, उद्योग विभाग के अंतर्गत रोहित, यशगोपाल, वसीम को चैक, बैंक के अंतर्गत राकेश कुमार, गुल मौहम्मद, हसनैन मुश्तफा को चैक देकर व अन्य लाभार्थियो को लाभान्वित किया गया।
न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रजत सिंह जैन ने कहा कि न्यायिक एवं प्रशासनिक अधिकारियों के सहयोग से इस भव्य कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर उन्होने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि सहित समस्त अधिकारियो को धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री रजत सिंह जैन, अपर जिला न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मेरठ उदयवीर सिंह, जिलाधिकारी डा0 वी0के0 सिंह, एसएसपी विपिन ताडा, सीडीओ नूपुर गोयल, सीएमओ डा. अशोक कटारिया, जिला विकास अधिकारी अम्बरीश कुमार, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, डीपीआरओ रेनू श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित न्यायिक एवं प्रशासनिक अधिकारी तथा मंडल के जनपदो के न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment