पोषाआहार पाकर टीबी मरीजों के खिले चेहरे
मेरठ। भूड बराल स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र में क्षय रोग मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मां छोटी अनूपी संस्था ने टीबी मरीजों को पोषण आहार किट वितरित किए।
कार्यक्रम में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आशीष गर्ग मुख्य रूप से उपस्थित रहे। स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी राधाकृष्ण ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस अवसर पर एसटीएस अक्षय कुमार, टीबीएचवी कुमार गौरव और लैब टेक्नीशियन पुष्पेंद्र कुमार भी मौजूद थे।संस्था की ओर से अध्यक्ष अभिषेक नेहरा, महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष सुमन चौधरी और उपाध्यक्ष राखी त्यागी ने कार्यक्रम में भाग लिया। यह आयोजन क्षय रोग के खिलाफ चल रहे राष्ट्रीय अभियान का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य मरीजों को बेहतर पोषण और स्वास्थ्य सहायता प्रदान करना है।
No comments:
Post a Comment