लालकुर्ती में बाइक विवाद पर खूनी संघर्ष

कृपाण से हमले में दो युवक घायल, सिख युवक गिरफ्तार

मेरठ।  लालकुर्ती पैंठ बाजार में बाइक पार्किंग को लेकर हुआ विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। दाेनो तरफ से जमकर लात घुसे चले। इसी बीच एक युवक ने कृपाल से दूसरे युवक पर हमला कर दिया। बीच बचाव के आये एक युवक भी चोटिल हो गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

 कंकरखेड़ा के नंदपुरी निवासी गुरप्रीत सिंह अपनी भाभी के साथ खरीदारी करने आया था।स्थानीय दुकानदार हिमांशु के ठेले से गुरप्रीत की बाइक टकरा गई। इस टक्कर में गुरप्रीत की भाभी को चोट लग गई। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद शुरू हो गया।व्यापारियों की समझाइश के बावजूद मामला शांत नहीं हुआ। गाली-गलौज के बाद दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी। गुस्से में आकर गुरप्रीत ने कृपाण निकाली और हिमांशु पर हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आए मोहित के गले, पेट और आंख के नीचे भी कृपाण के वार से चोटें आईं।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी गुरप्रीत को हिरासत में ले लिया। घायल हिमांशु और मोहित को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने गुरप्रीत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।मेरठ व्यापार मंडल के शैंकी वर्मा ने घायल मोहित से मुलाकात की। व्यापारियों ने पुलिस पर हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज करने का आरोप लगाया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर हत्या के प्रयास की धारा नहीं बढ़ाई गई तो आंदोलन किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts