सीडीओ की अध्यक्षता में संपन्न हुई व्यापार बंधु की बैठक

   मेरठ । शुक्रवार को   विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल की अध्यक्षता में व्यापार बंधु की बैठक अयोजित की गयी। 

बैठक का संयोजन अरुण कुमार पाण्डेय, उपायुक्त (प्रशासन) राज्य कर, मेरठ द्वारा कराया गया।  बैठक में व्यापार बन्धु संबंधी कुल 32 समस्याएं शामिल थी, जिनसे संबंधित विभाग के प्रतिनिधियों से समस्याओं के समाधान पर चर्चा की नयी एवं कई समस्याओं का निस्तारण करते हुये समस्याएं समाप्त की गयी, जिस कारण व्यापारी बन्धुओं ने प्रसन्न होकर अध्यक्ष महोदय को धन्यवाद दिया।अध्यक्षने नगर निगम के अधिकारियों एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों की समस्याओं को शीघ्र निस्तारित कराने के निर्देश दिये। अध्यक्ष ने सहायक नगर आयुक्त को भगत सिंह मार्केट, खैर नगर मार्केट आदि चौराहों पर खराब लाईटों को ठीक कराने के निर्देश दिये। अध्यक्ष महोदय ने सी.ओ. ट्रैफिक को शहर के मुख्य चौराहों पर लगने वाले जाम, खैर नगर बाजार में चार पहिया वाहन के आवागमन पर रोक लगाने हेतु निर्देश दिये।

मोहीउद्दीनपुर ग्राम पंचायत सचिव द्वारा बताया कि मेन बाजार के नाले की नियमित सफाई कराते हुये अतिक्रमण हटवा दिया गया है। क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी द्वारा बताया कि श्री नौशाद सहित कई अन्य कोल्हू इकाईयों को सील किया गया है। नगर पंचायत बहसूमा में आई प्रमाण पत्रों, पोल हटवाने व नियमित सुनवाई से संबंधित मामलो का निस्तारण कर दिया गया है।अध्यक्ष  द्वारा अपर आयुक्त नगर निगम को निर्देश दिये है कि कितनी समस्याओं का निस्तारण संगत वित्तीय वर्ष में हो पाएगा, यह लिखित रूप में बताये और शेष का समाधान कर अगले वित्तीय वर्ष में कराये।

अध्यक्ष द्वारा व्यापार बन्धुओं से कहा गया कि बैठक की महत्ता को बनाये रखने हेतु व्यापारियों के हित से संबंधित समस्याओं को ही बैठक में उठाया जाए। व्यक्तिगत समस्यों को बैठक में न रखा जाए। इस प्रकार बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई।इस अवसर पर  मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सहायक नगर आयुक्त, जिला सूचना अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी व  विभिन्न व्यापारी एवं व्यापार मंडल के विभिन्न पदाधिकारी  आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts