मुबंई के एक व्यक्ति ने ऑटोमोबाईल शोरूम संचालक से 5 लाख की धोखादड़ी 

 5.46 करोड़ की 28 कारें खरीदीं:बिना कागजात लिए गाड़ियां ले गया, 5 लाख लेकर हुआ फरार 

मेरठ।  परतापुर थाना क्षेत्र के दिल्ली रोड़ रोड़ एक शोरूम में मुबंई के एक व्यक्ति का धोखादड़ी का मामला प्रकाश में आया है। जहां मलाड निवासी प्रशांत बाबूलाल चौधरी ने 5.46 करोड़ रुपये की 28 कारें खरीदीं।बाद में वह शोरूम से पांच लाख रूपये लेकर फरार हो गया। जब शोरूम संचालक ने अपने रूपये की मांग की उसे जान से मारने की धमकी दे डाली। थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। 

दिल्ली रोड स्थित श्रीश्यामजी ऑटोमोटिव शोरूम है।  शोरूम के महाप्रबंधक पवन कुमार सिंह के अनुसार, करीब एक साल पहले प्रशांत उनके शोरूम पर आया था। उसने महाराष्ट्र में कारों की कमी का हवाला देते हुए गाड़ियां खरीदने की बात की। इसके बाद उसने विभिन्न लोगों के नाम पर कारें खरीदनी शुरू कर दीं।   प्रशांत बाबूलाल चौधरी ने शोरूम से 5.46 करोड़ रुपये की 28 कारें खरीदीं।आरोपी ने कारों का भुगतान नकद और ऑनलाइन दोनों माध्यमों से किया। लेकिन उसने किसी भी कार के इनवॉइस, चेचिस नंबर, इंजन नंबर या अन्य दस्तावेज नहीं लिए।16 अक्टूबर 2024 को आरोपी धोखाधड़ी से शोरूम से 5 लाख रुपये नकद लेकर फरार हो गया। जांच में पता चला कि प्रशांत ने कारों की खरीद-फरोख्त की आड़ में कई लोगों से धोखाधड़ी की है।जब शोरूम प्रबंधक ने फोन पर पैसों की मांग की, तो आरोपी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। मामले में ब्रह्मपुरी थाने में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। एएसपी अंतरिक्ष जैन के अनुसार तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts