बुलंदशहर जिले मैं पहली बार हुआ हेयर ट्रांसप्लांट
बुलंदशहर : जनपद के खुर्जा नगर के सुधा मेडिकेयर हॉस्पिटल मे शुक्रवार को 38 वर्षीय मरीज संजीव कुमार निवासी बुलंदशहर का डॉ हीना अग्रवाल व उनकी सहयोगी टीम द्वारा जिले का पहला हेयर ट्रांसप्लांट किया गया इस से पहले ये सुविधा बुलंदशहर जिले मे उपलब्ध नही थी। अब खुर्जा के सुधा मेडिकेयर हॉस्पिटल मे यह सुविधा उपलब्ध हो चुकी है। इसमें मरीज संजीव कुमार को तकरीबन 4300 बाल ट्रांसप्लांट करके नए लगाए गए । हेयर ट्रांसप्लांट के साथ साथ त्वचा से सम्बंधित भी बहुत सी सुविधा सुधा मेडिकेयर हॉस्पिटल मे उपलब्ध है जैसे कि मेडिकेटेड फेशियल, शरीर के अनचाहे बालों को हमेशा के लिये हटाना,हेयर एंड फेस पीआरपी, टैटू रिमूवल, स्किन व्हाइटनिंग (त्वचा को गोरा करना) जैसी सुविधाएं भी सुधा मेडिकेयर हॉस्पिटल मे उपलब्ध है । जिले की जनता को इन सब सुविधाओं को लेने के लिए कहीं दूर नहीं जाना पड़ेगा और यह सब प्रक्रिया सुधा मेडिकेयर हॉस्पिटल की मुख्य चिकित्सक डॉ हीना अग्रवाल द्वारा की जाती है।
No comments:
Post a Comment