खेत में सूटकेस मे मिला युवती का शव 

 पैक करने के तोड़ी रीढ़ की हडड़ी व गर्दन 

बुलंदशहर। शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव भौखेड़ा गांव में एक किसान के गेंहू के खेत में एक सूटकेस में एक युवती का शव मिलने से सनसनी फैला गयी । हत्यारों ने युवती के शव को सूटकेस में पैक करने के लिए उसकी रीढ़ व गर्दन की हडडी तक तोड़ डाली । युवती के शव की शिनाख्त करने के प्रयास में पुलिस जुटी है। 

घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव भौखेड़ा गांव की है। नरेश भाटी का गांव के ककोड़ मार्ग से करीब 100 मीटर की दूरी पर खेत है। रविवार की शाम करीब 4:00 बजे नरेश अपने खेत में गए थे। इसी दौरान उन्होंने अपने गेहूं के खेत में एक नीले रंग का सूटकेस पड़ा हुआ देखा। शव करीब 5-6 दिन पुराना बताया जा रहा है। युवती अविवाहित बताई जा रही है।फिलहाल शव बरामद होने के 21 घंटे बाद अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने युवती की तस्वीर को जिले के सभी थानों और सीमावर्ती जिलों के थानों में भेजी है। पुलिस के अनुसार, युवती की उम्र करीब 22 से 25 वर्ष के बीच है। उसने हरे रंग का सूट पहना हुआ था।पुलिस ने डॉग स्क्वॉयड को बुलवाया और पूरे खेत में गहन छानबीन की। हालांकि पुलिस को कोई सुराग बरामद नहीं हुआ। बैग से भी कोई संदेहास्पद चीज या सबूत बरामद नहीं हुआ है।

नरेश ने बताया कि सूटकेस देखते ही उन्होंने आसपास के खेतों में काम कर रहे लोगों को बुलाया और पुलिस को सूचना दी। शाम करीब 4:30 बजे पहुंची पुलिस ने जब सूटकेस की चेन खोली तो अंदर एक युवती की लाश बरामद हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया।

युवती को जहर देकर हत्या करने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि पुलिस ने अब तक मौके के कारणों पर कोई आधिकारिक बयान देने से इनकार किया है। सीओ सिकंद्राबाद पूर्णिमा सिंह ने बताया कि मौत का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी मृतका के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं। रेप या जोर-जबरदस्ती के भी कोई सबूत नहीं मिले हैं। फिलहाल बिसरा सुरक्षित कर लिया गया है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts