होली पर शराब की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध

 14 मार्च को सभी वाइन-बियर शॉप रहेंगी बंद

हापुड़।हापुड़ में होली के अवसर पर शराब की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने सोमवार को आदेश जारी किए हैं।

14 मार्च को जिले में सभी प्रकार की मदिरा की दुकानें बंद रहेंगी। इनमें देसी-विदेशी शराब, बीयर, मॉडल शॉप और भांग की दुकानें शामिल हैं। साथ ही बार, सैन्य कैंटीन और अर्द्ध सैनिक कैंटीन भी बंद रहेंगी।डीएम ने चेतावनी दी है कि प्रतिबंध के दौरान यदि कोई दुकान शराब बेचते पाई गई, तो उसका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा। यह आदेश होली के दिन शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जारी किया गया है।शराब के शौकीन पहले से ही स्टॉक जमा करने में जुटे हैं। पुलिस प्रशासन होली के दिन हुड़दंग मचाने वालों पर विशेष नजर रखेगी। यह प्रतिबंध हापुड़ जिले के सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लागू रहेगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts