मुजफ्फरनगर में मदरसे पर अवैध कब्जे का आरोप
हिंदू महासभा ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, एक हफ्ते में कार्रवाई की मांग
मुजफ्फरनगर।मुजफ्फरनगर में अखिल भारत हिंदू महासभा ने सोमवार डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। संगठन ने आरोप लगाया कि ग्राम दद्देडू में संचालित एक मदरसे के संचालक मोहम्मद अखलाक ने अवैध रूप से सरकारी भूमि पर कब्जा कर रखा है। हिंदू महासभा ने इस मामले की निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग की है।
हिंदू महासभा के अनुसार, मोहम्मद अखलाक जिस मदरसे का संचालन कर रहा है। वह केवल 200 गज भूमि पर स्थापित था। लेकिन अब अवैध रूप से बढ़कर 1000 गज से अधिक हो गया है। महासभा ने प्रशासन से मांग की है कि यह जांच की जाए कि अतिरिक्त भूमि कहां से आई और इस कब्जे के पीछे कौन लोग शामिल हैं।संगठन के युवा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. कपिल कश्यप ने कहा कि मदरसे में कई अनैतिक गतिविधियां हो रही हैं। जिनमें जमीन पर अवैध कब्जा, विदेशी फंड का दुरुपयोग और गरीब हिंदुओं का जबरन धर्म परिवर्तन शामिल हैं। उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस, अपराधियों से संबंध होने के कारण, मौलवी मोहम्मद अखलाक पर कोई कार्रवाई करने से डरती है। प्रदर्शन में छात्र संघ के जिलाध्यक्ष शुभम जोशी, हरिओम सागर, गौरव रविंद्र, रोशन नितिन, प्रदीप अंशुल, कविता सिंह समेत कई कार्यकर्ता और महिला सदस्य शामिल रहे। प्रदर्शनकारियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर माँग की कि एक सप्ताह के भीतर मोहम्मद अखलाक और उसके मदरसे की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की जाए।हिंदू महासभा ने चेतावनी दी है कि अगर एक सप्ताह के भीतर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो संगठन मदरसे पर जाकर धरना प्रदर्शन करेगा और इसे बंद करने की कार्रवाई करेगा। संगठन ने स्पष्ट किया कि अगर हालात बिगड़ते हैं, तो उसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
No comments:
Post a Comment