सहारनपुर में आपत्तिजनक पोस्ट पर बवाल

पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ा, एक युवक हिरासत में

सहारनपुर। सहारनपुर में प्रदर्शन कर रहे लोगों को पुलिस ने लाठीचार्ज कर खदेड़ा। रमजान और इस्लाम धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर कार्रवाई की मांग को लेकर मुस्लिम समाज के युवा प्रदर्शन कर रहे थे।सूचना पर 2 थानों की पुलिस फोर्स पहुंची और भीड़ को हटाने की कोशिश की। जब हालात बेकाबू होने लगे तो भीड़ को हटाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। एक युवक को हिरासत में लिया है।

मामला बेहट बस स्टैंड के पास का है। लोगों के आक्रोश को देखते हुए तहसील, बस स्टैंड और कोतवाली के सामने भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।6 मार्च को इस्माइलपुर पठानपुरा के एक युवक की फेसबुक आईडी से इस्लाम और रमजान को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट की गई थी। पोस्ट को लेकर मुस्लिम समुदाय में आक्रोश था। फेसबुक पोस्ट करने वाले युवक को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की।उसने खुद को निर्दोष बताया।

युवक ने बताया कि उसकी फेसबुक आईडी किसी ने हैक करके किसी ने आपत्तिजनक पोस्ट कर दी। पुलिस ने बेहट थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फेसबुक मैसेंजर से आईपी एड्रेस की जानकारी मांगी गई है। मुस्लिम समुदाय के लोग आरोपी युवक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।

एसपी देहात सागर जैन ने बताया- एक व्यक्ति के फेसबुक आईडी से रमजान और इस्लाम धर्म पर अभद्र टिप्पणी की गई थी। सोमवार को कुछ लोगों ने शीघ्र कार्रवाई को लेकर जाम लगाया था। सभी को समझा बुझाकर हटा दिया गया है। जो भी जांच में सामने आएगा। उस पर कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts