मेरठ में शहर काजी विवाद खत्म

डॉ. जैनुस सालिकीन बने शहर काजी

 कारी शफीकुर्रहमान ने दिया समर्थन

मेरठ। मेरठ में शहर काजी पद का लंबे समय से चला आ रहा विवाद सोमवार को समाप्त हो गया। शहर काजी जैनुस साजीदुद्दीन के निधन के बाद यह पद रिक्त हो गया था। इस पद के लिए दो दावेदार सामने आए थे - डॉ. जैनुस सालिकीन और कारी शफीकुर्रहमान।

मुस्तफा केसल नवाब इस्माइल कोठी सदर बाजार में उलेमाओं की पहल पर दोनों पक्षों के बीच सुलह हुई। शाही जामा मस्जिद को विवाद से बचाने के लिए यह फैसला लिया गया। सर्वसम्मति से डॉ. जैनुस सालिकीन को शहर काजी नियुक्त किया गया।कारी शफीकुर्रहमान ने डॉ. सालिकीन को अपनी संतान के समान बताते हुए उनका समर्थन किया। उन्होंने हर परिस्थिति में डॉ. सालिकीन के साथ खड़े रहने का वादा किया। डॉ. सालिकीन ने कहा कि वह कारी शफीकुर्रहमान के मार्गदर्शन में उलेमा-ए-किराम के साथ मिलकर जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts