सीसीटीवी से 3 महीने में 150 वारदाताें का खुलासा
मेरठ रेंज के 4 जिलों में लगाए जा चुके हैं 64106 कैमरे
मेरठ। ऑपरेशन त्रिनेत्र के अन्तर्गत लगाये गये सीसीटीवी पुलिस के लिए बेहद कारगर साबित हो रहे हैं। 2025 में अब तक रेंज के 4 जिलों में लगे 64106 कैमरों की मदद से पुलिस ने 150 वारदातों का खुलासा किया है। जिनमें 31 घटनाएं प्रमुख हैं।
डीआईजी मेरठ रेंज कलानिधि नैथानी ने बताया कि ऑपरेशन त्रिनेत्र के माध्यम से रेंज के जिलों मेरठ, बागपत, हापुड़ और बुलंदशहर में 64106 कैमरे लगाए जा चुके हैं। जिसमें मेरठ में 31462, बुलंदशहर में 13349, बागपत में 8785 व हापुड़ में 10510 कैमरे लगाए गए हैं।इन कैमरों की मदद से पुलिस को हत्या, लूट, चोरी, छिनैती, ठगी आदि घटनाओं का सफल अनावरण करने में बड़ी मदद मिल रही है।डीआईजी ने बताया कि मुख्यालय द्वारा प्रदेश स्तर पर चलाये गये ऑपरेशन त्रिनेत्र अभियान के अन्तर्गत जन सहयोग के माध्यम से शहर एवं देहात क्षेत्रों में कैमरे लगाए गए हैं। वर्ष 2025 में अब तक ऑपरेशन त्रिनेत्र के माध्यम से परिक्षेत्र के जनपदों में हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, चोरी, ठगी आदि की करीब 150 घटनाओं का सफल अनावरण सीसीटीवी फुटेज से किया गया है, जिसमे 31 घटनाएं प्रमुख रही है। हाल ही में हुईं वारदातों में हापुड़ के थाना गढमुक्तेश्वर क्षेत्र में अज्ञात अभियुक्त द्वारा व्यक्ति की हत्या एवं जनपद बागपत के थाना दोघट में अज्ञात अभियुक्तों द्वारा महिला व उसकी बेटी को गोली मारकर घायल कर देने व जनपद बुलंदशहर के थाना सिकंद्बाबाद क्षेत्र में अज्ञात कार सवारों द्वारा एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर देने की घटनाओं में सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपी पकड़े गए। हापुड़ के थाना हापुड़ देहात थाना परिसर में खड़ी बाइक चोरी की घटना, थाना पिलखुवा क्षेत्र स्थित गैस एजेंसी कर्मी से 03 लाख 21 हजार रुपये की लूट की घटना तथा थाना हापुड़ नगर, थाना हापुड़ देहात, थाना पिलखुवा व जनपद मेरठ के थाना किठौर, थाना सिविल लाईन क्षेत्रान्तर्गत चेन एवं मोबाइल लूट की घटनाओं सहित अन्य चोरी, ठगी आदि घटनाओं का सफल अनावरण ऑपरेशन त्रिनेत्र के माध्यम से करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं माल बरामदगी की गई है।
No comments:
Post a Comment