एसओजी और लोहियानगर पुलिस ने 25 हजारी बदमाश को गिरफ्तार किया

मेरठ। एसओजी मेरठ व थाना लोहियानगर पुलिस ने चोरी की घटना में फरार 25 हजार के ईनामी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। आज 24 मार्च को थाना लोहियानगर पर पंजीकृत वांछित 25 हजार रूपये के ईनामी अभियुक्त समीर उर्फ बिटटू की गिरफ्तारी के लिए एसओजी टीमको रवाना किया गया।

एसओजी टीम द्वारा अभियुक्त के पते गली नंम्बर 4 ओल्ड मुस्तफाबाद दिलशाद मस्जिद के पास पहुंचे और अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु उसके घर पर दबिश दी। इस दौरान अभियुक्त अपने मकान की छत से गली में कूद गया। एसओजी और थाना पुलिस ने अभियुक्त को घेरकर पकड लिया। कूदते समय अभियुक्त को चोटें भी आयी हैं। गिरफ्तारी की सूचना थाना अधिकारियों को दी गई है। अभियुक्त समीर उर्फ बिटटू उपरोक्त को हिरासत पुलिस में लिया गया। अभियुक्त एक शातिर एवं अभ्यस्त किस्म का अपराधी है। जिसके विरूद्ध धारा 317(4) बीएनएस की बढोतरी की गयी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts