पांच-दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का भ्रमण के साथ समापन
मेरठ। मोदीपुरम सोफीपुर स्थित वैलटेक कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन के छात्रों का राष्ट्रपति भवन - इंडिया गेट का भ्रमण एवं स्काउट गाइड शिविर के साथ सम्पन्न हुआ।
बताते चले कि पांच दिवसीय हिंदुस्तान स्काउट गाइड कैंप के आखिरी दिन स्काउट गाइड के छात्रों को स्काउट गाइड के संबंधित अधिकारियों की देख रेख में राष्ट्रपति भवन का भ्रमण कराया गया। जिसमें हिंदुस्तान स्काउट गाइड के प्रशिक्षक अभिषेक माथुर के नेतृत्व शिविर संपन्न हुआ तथा शिक्षा विभाग के विभाग अध्यक्ष दिनेश कुमार तथा स्काउट गाइड विभाग के अंकित चौधरी मौजूद रहे। स्काउट प्रशिक्षक अभिषेक माथुर बच्चों को राष्ट्रपति भवन से संबंधित सभी जानकारी प्रदान की, सभी कैडेट्स को संबोधित करते हुए बताया कि। राष्ट्रपति भवन भारत की शक्ति, इसकी लोकतांत्रिक परंपराओं और पंथनिरपेक्ष स्वरूप का प्रतीक है । राष्ट्रपति भवन अमूल्य धरोहर है, जिसमें मुख्य रूप से गणतंत्र मंडप और अशोक मंडप इसके अलावा राष्ट्रपति भवन में स्थित अमृत उद्यान को लेकर भी जरूरी जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर स्काउटिंग से संबंधित कैंपिंग को लेकर व राष्ट्रपति भवन का भ्रमण करने से बच्चे उत्साहित दिखाई दिए । अंकित चौधरी ने बताया कि, आगे चलकर पूरी मेहनत व लगन से आगे बढ़ने का संकल्प लिया । तथा स्काउट गाइड कैंप में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का प्रयास करेंगे।। और आगे भी इस प्रकार स्काउट गाइड प्रशासन की और से धरोहरों का भ्रमण कराया जाता रहेगा।
No comments:
Post a Comment