हरिश्चन्द्र वंशीय महिला मंडल का होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन
मेरठ। मंगलवार को हरिश्चन्द्र वंशीय महिला मण्डल का होली मिलन का कार्यक्रम होटल ब्राडवे इन में आयोजित किया गया, जिसमें हरिश्चन्द्र वंशीय महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
समारोह में सर्वप्रथम मुख्य वंशिका रस्तोगी एक प्राधी रस्तोगी ने राधाकृष्ण वंदना गीत पर नृत्य कर सबका मन मोह लिया। बंदना के उपरांत मुख्य अतिथि का सम्मान मधु रस्तोगी चित्रा, उपमा, निगम, रुचि, मिली द्वारा शॉल ओढ़ाकर तथा पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया। कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने भी पुष्पाहार पहना कर उनका सम्मान प्रतिपादित किया।महिला मण्डल की अध्यक्षा मधु रस्तोगी ने स्वागत भाषण के उपरानत वार्षिक रिपोर्ट पेश की तथा गत वर्ष के सफलतम कार्यक्रमों के लिए कार्यकारिणी के सदस्यों को धन्यवाद दिया तथा वर्तमान सत्र के लिए सभी नये सदस्यों का स्वागत किया।शिप्रा रस्तोगी ने अपने आशीर्वचन में महिला मण्डल द्वारा किए जा रहे समाज हित के कार्यों की सराहना की तथा संगठन को और अधिक मजबूत बनाने पर बल दिया। उन्होंने महिला मण्डल के उत्थान हेतु अपने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। चुन्नी रस्तोगी ने काव्य पाठ कर सभी श्रोताओं को मन्त्र-गुग्ध कर दिया।इसके उपरान्त सभी सदस्यों का परिचय कराया गया और मनोरंजन के लिए तम्बोला का गेम शिल्पी रस्तोगी द्वारा खिलाया गया। सभी महिलाओं का जोश देखते ही बनता था।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण अन्याक्षरी प्रतियोगिता रही जिसमें चार ग्रुप दीवाने, परवाने, गस्ताने एवं अन्जाने बनाए गए और प्रतियोगिता का संचालन अनु, प्राधी तथा मिली ने किया। प्रतियोगिता बहुत ही रोमांयक रही, जिसमें टीम परवाने विजयी रही। अना में कार्यक्रम को सफल बनाने में मधु रस्तोगी, मिली रस्तोगी, पूनम रस्तोगी, बबीता रस्तोगी, प्राची रस्तोगी, अनु रस्तोगी, रूबी रस्तोगी, रुधि रस्तोगी, शिल्पी रस्तोगी, रितु रस्तोगी आदि का सहयोग रहा।अंत में मिली रस्तोगी ने धन्यवाद प्रस्ताव पारित कर सभा के समापन की घोषणा की।
No comments:
Post a Comment