एतिहासिक नौचंदी मेले का उद्घाटन
डीएम व एडीजी ने किया संयुक्त किया किया शुभारंभ
बाले मियां मजार में अधिकारियों की दस्तारबंदी /नवचंडी मंदिर में भी टीका मत्था
मेरठ। उत्तर भारत के प्रसिद्ध नौचंदी मेले का परंपरागत उद्घाटन 'वीराने' में हुआ। उद्घाटन एडीजी ध्रुवकांत ठाकुर, जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह, ने किया। इस मौके पर दोनो अधिकारियों गणेश मंदिर व चंडीमंदिर में पूर्जा अर्चना करने केबाद बाले मिया की मजार पर चादर चढायी। इस मौके पर एसएसपी डॉ. विपिन टाडा, सीडीओ नूपुर गोयल और नगर आयुक्त सौरभ गंगवार सहित विभिन्न प्रशासनिक और नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे।
उद्घाटन अवसर पर एडीजी ध्रुवकांत ठाकुर, जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह, ने कहा कि ये मेला उत्तर भारत का प्रसिद्ध मेला है इसलिए इसकी भव्यता बरकरार रहनी चाहिए। जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह ने कहा कि प्रशासन मेले को भव्य बनाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ेगा। एडीजी ध्रुवकांत ठाकुर ने कहा कि मेले के आयोजन में गंगा जमुनी तहजीब बरकरार रखनी चाहिए। उद्घाटन के बाद प्रशासनिक अधिकारी नवचंडी मंदिर और बाले मियां मजार पर भी गए। बाले मियां मजार पहुंचने पर मुतवल्ली मुफ्ती अशरफ ने डीएम, एडीजी, जिलाधिकारी और नगर आयुक्त की दास्तारबंदी की।
इससे पूर्व नवचंडी मंदिर में अधिकारियों ने मत्था टेका। उद्घाटन के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि मेले का अभी औपचारिक उद्घाटन हुआ है। शीघ्र ही मेला समिति की बैठक होगी जिसमें पटेल मंडप के कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया जाएगा। इस अवसर पर मेला समिति के सदस्य नासिर सैफी, वसीम राहुल, प्रतीश ठाकुर, संजय जैन, सरबजीत कपूर, नरेंद्र राष्ट्रवादी, अंकुर गोयल, राकेश गौड़, विशाल बिंदल, इकराम पटवारी, मैराजुद्दीन अंसारी, रजा रामपुरी, शाहिद अली, साजिद और शहजाद का विशेष योगदान रहा। इस मौके पर आलोक सिसोदिया , नरेन्द्र राष्ट्रवादी, पवन भार्गव ,संजय शर्मा, आदि मौजूद रहे।
मेयर ने उनकी अनुपस्थिति में उद्घाटन होने से जताई नाराजगी
रविवार को नौंचंदी मेले का शुभारंभ होने के लिए मेयर हरिकांत अहलूवालिया को आना था। लेकिन उनके आने से पहले मेल का उद्घाटन कर दिया गया। जैसे ही मेयर की गाड़ी वहां पर पहुंचं तो अधिकारी चंडी मंदिर जा रहे थे। मेयर बाले मियां की मजार बिना गये वहां से वापस लौट गये।
No comments:
Post a Comment