अंतिम दौर में पहुंची हनुमंत कथा की तैयारी
आयोजकों ने लिया कथा स्थल का जायजा
मेरठ। आगामी 25 से 29 मार्च तक जाग्रति विहार एक्सटेंशन में कथा वाचक धीरेन्द्र शास्त्री हमुमंत कथा की तैयारी अंतिम दौर में पहुंच चुकी है। आयोजन स्थल पर दिन रात कम्र्चारी तैयारी में लगे है। रविवार को सनातन कथा समिति के पदधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल पर तैयारयों की जानकारी ली।इस दौरान कथा सचिव गणेश अग्रवाल, अध्यक्ष पंडित संजय त्रिपाठी, महामंत्री राजेश खन्ना, मीडिया प्रभारी ऋषि त्यागी, राजीव अग्रवाल, सुमित सिंघल, अर्चित सिंघल, विपिन सिंघल, राजेश सिंघल रहे।
मुख्यमंत्री को सौंपा निमत्रंण पत्र
जाग्रति विहार पर आयोजित होने वाली हनुमंत कथा के लिए रविवार को मुख्य आयोजक नीरज मित्तल प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्या नाथ से मिले। इस दोरान उन्होंने मुख्यमंत्री से शिष्टाचार भेंट करते हुूए हनुमंत कथा निमत्रंण दिया। जिसे मुख्मंत्री हर्ष के साथ निमत्रंण पत्र स्वीकार किया । इससे पूर्व नीरज मित्तल ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व बिज्रेश पाठक से मिलकर हनुमंत कथा का निमत्रंण दिया।
No comments:
Post a Comment