राशन की लाइन में खड़े युवक की मौत
हार्ट अटैक से जान जाने की आशंका, परिवार ने पोस्टमार्टम से किया इनकार
मेरठ। रविवार को थाना ब्रहमपुरी क्षेत्र में राशन की दुकान में राशन लेने गये एक युवक की अचानक मौत हो गयी। परिजनो को बेटे के मौत की खबर सुनते ही कौहराम मच गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया।
माधवपुरम स्थित प्रेम विहार निवासी मुकेश रविवार की सुबह सरकारी राशन की दुकान से राशन लेने के लिए गया था। वह दुकान पर लाइन में लगा था। अचानक वह जमीन पर गिर पड़ा । आसपास मौजूद लोगों ने उसे उठाने का प्रयास किया। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मृतक की पहचान कर परिवार को खबर की। प्रारंभिक जांच में हार्ट अटैक से मौत होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, मृतक के परिवार ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
No comments:
Post a Comment