योगी सरकार  कार्यकाल में पूर्ण हुये 3 वर्षों में मेरठ कैंट विधान सभा क्षेत्र में कराये गये एवं प्रस्तावित विकास कार्य

मेरठ। मोदी  के कुशल नेतृत्व में केन्द्र में मोदी सरकार के ग्यारह साल पूर्ण होने एवं दूसरी बार योगी  के नेतृत्व की प्रदेश सरकार के वर्तमान 3 एवं कुल 8 वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर महानगर अध्यक्ष  विवेक रस्तोगी के सानिध्य में आहूत प्रेस वार्ता में कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा देश व प्रदेश की जनता के लिये सरकार द्वारा इतनी योजनाएँ चलाई जा रही है। 

 उन्होंने बताया इसका वर्णन किया जाना एक दिन में सम्भव नहीं है। इन योजनाओं में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, आयुष्मान भारत, स्वनिधि, एम.एस.एम.ई., विश्वकर्मा, विधवा-वृद्धवस्था पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन, श्रमिकों हेतु पेंशन, दुर्घटना बीमा, किसान सम्मान निधि, सामूहिक विवाह योजना आदि योजनाएँ चलाई गई। नलकूप बिजली बिल में इस वर्ष 100 प्रतिशत छूट दी गई है, सौर ऊर्जा को प्रोत्साहन देते हुए पी. एम. सूर्य घर योजना लागू की गई। उज्जवला योजना में घर-घर गैस मुहैया कराई गई है। साथ ही रोजगार मेलों के माध्यम से नवयुवकों को रोजगार सृजन कर व अनेक योजनाओं से जरूरतमंद लोगो के उत्थान में मदद मिली है मुख्यमंत्री युवा योजना के अन्तर्गत युवाओं को ब्याज रहित बिना गारन्टी के 5 लाख रूपये का ऋण दिया जा रहा है। आज देश व प्रदेश में विकास तीव्र गति से हो रहा है। मेरठ को मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे, रैपिड / मैट्रो रेल, खेल विश्वविद्यालय, लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज पहुँचने हेतु, गंगा एक्सप्रेसवे तथा वन्दे भारत ट्रेन प्रदान की गई है। प्रयागराज की तर्ज पर मेरठ के विकास हेतु एकीकृत योजना बनाकर विकास किए जाने की घोषणा मा० मुख्यमंत्री योगी जी ने की है। उन्होंने कार्यरत महिलाओं के लिए माता अहिल्याबाई हॉस्टल बनाने की भी घोषणा की है।

केन्द्र सरकार से 20 करोड़ की धनराशि तथा रेल मंत्रालय से 7 करोड़ की लम्बित धनराशि छावनी परिषद को उपलब्ध कराई गयी साथ ही आयकर विभाग, सेंट्रल जी.एस.टी विभाग की ओर लम्बित सर्विस चार्जेज क्रमशः रूपये 2.68 लाख तथा रूपये 162 लाख कुल 4.30 करोड़ की राशि छावनी परिषद को दिलाने हेतु प्रयासरत् हैं।

अमित अग्रवाल, विधायक के वर्तमान तीन साल के कार्यकाल में मेरठ कैंट विधान सभा क्षेत्र में निम्न विकास कार्य कराये गये तथा आगे विकास कार्य कराये जाने हेतु प्रदेश सरकार एवं केन्द्र सरकारों को प्रेषित विभिन्न प्रस्ताव स्वीकृति के अंतिम चरणों में है, टेंडर की प्रक्रिया में है। प्रगतिशील हैं या पूर्ण होने की स्थिति में हैं। मेरठ कैंट विधान सभा क्षेत्र में कराये गये एवं प्रस्तावित विकास कार्यों का विवरण संलग्न है। इस मौके पर अंकित सिंहल छावनी मंडल अध्यक्ष , वरूण अग्रवाल आदि मौजूद रहे । 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts