पुलिसकर्मी की वर्दी फाड़ने  के आरोप में   लखनऊ में 150 वकीलों पर मुकदमा दर्ज 

 अधिवक्ताओं  ने  आईजीपी चौराहा जाम कर हंगामा किया था

लखनऊ। लखनऊ के विभूतिखंड थाने में हुए बवाल के बाद वकीलों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। शुक्रवार को वकीलों ने थाने में घुसकर हंगामा ओर पुलिसकर्मियों से मारपीट की थी। इसके बाद आईजीपी चौराहा जाम करके नारेबाजी की थी।इसके पहले शनिवार को वकीलों ने भी पुलिसकर्मियों पर मारपीट का आरोप लगाकर केस दर्ज कराया था। विभूतिखंड थाने में शुक्रवार रात हुए बवाल के मामले में अधिवक्ताओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

पहले केस में अधिवक्ताओं पर थाने में घुस कर गाली गलौज करने और दरोगा प्रमोद की वर्दी फाड़ने और मारपीट का आरोप है। इस मामले में इंस्पेक्टर अमित कुमार ने अधिवक्ता शिवम पाल, शिवपूजन यादव, सुलखान यादव, शुभम यादव, अभिषेक सिंह, राहुल पांडेय, सौरभ कुमार वर्मा, अंकित द्विवेदी, अरविंद यादव, आकाश, दिवाकर तिवारी समेत 150 अधिवक्ताओं पर मुकदमा दर्ज हुआ है।वहीं दूसरे केस में आईजीपी चौराहे पर सड़क जाम के मामले में भी दरोगा योगेश सेंगर की तरफ से अधिवक्ताओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मामले में इंस्पेक्टर विभूतिखंड का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts