मासूम बच्ची के साथ रेप के आरोपी को पुलिस ने भुठभेड़ के बाद दबोचा
लखनऊ। लखनऊ में कंस्ट्रक्शन साईट पर सात साल की बच्ची के रेप करने वाले आरोपी मुंशी को लखनऊ पुलिस ने 6 घंटे के बाद ही भुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। वही मासूम बच्ची का लखरनऊ के ट्रामा सैंटर उपचार किया जा रहा है।
इटावा की रहने वाली मासूम दूसरी कक्षा की छात्रा लखनऊ में गोमती नगर में अपने माता-पिता के साथ कंस्ट्रक्शन साइट के सर्वेंट क्वार्टर में रहती है। पिता साफ-सफाई का काम करते हैं। शनिवार रात 8 बजे बच्ची सर्वेंट क्वार्टर से किसी काम से निकली।तभी आरोपी ने उसको पकड़ लिया। उसे जबरन लेबर रूम में ले गया। बच्ची का शोर सुनकर जब तक मां वहां पहुंची, तब तक आरोपी भाग चुका था। बच्ची को लहूलुहान हालत में देखकर मां ने पिता को सूचना दी।मौके पर पहुंचे पिता और बच्ची के मामा उसे लेकर लोहिया अस्पताल गए। वहां से झलकारी बाई अस्पताल रेफर कर दिया गया। झलकारी बाई से उसे क्वीन मैरी भेजा गया। इसके बाद ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।अस्पताल ले जाते वक्त बच्ची ने मुंशी के बारे में बताया। हालांकि, उसे मुंशी का नाम नहीं पता था। पिता ने जब साइट के 4 मुंशियों की तस्वीर दिखाई, तब बच्ची ने पश्चिम बंगाल के मालदा निवासी मुंशी मोहम्मद सरजू को पहचान लिया।इसके बाद पुलिस एक्शन में आई। आरोपी की तलाश में जगह-जगह दबिश दी गई। उसके लोकेशन को ट्रेस किया, लेकिन उसका पता नहीं चल रहा था। इस दौरान पुलिस को एक मुखबिर ने सूचना दी कि आरोपी ट्रेन पकड़कर लखनऊ से भागने की फिराक में है। इसके बाद विभूति खंड थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घेराबंदी की, तो उसने फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में उसे गोली लग गई।
पुलिस उपायुक्त पूर्वी ने बताया- पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी लखनऊ से भागने की फिराक में है। वह खरगापुर रेलवे क्रॉसिंग के पास है। टीम ने उसकी घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही वह भागने लगा।पुलिस ने जब पीछा किया तो आरोपी ने फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस उसके पैर में गोली मार दी। गोली लगते ही वह गिर गया। उसे इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया।
No comments:
Post a Comment