डबल विकेट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची रोनित आर्यन व कार्तिक मयंक की जोड़ी

मेरठ। ऋषभ क्रिकेट एकेडमी में खेले जा रहे प्रथम सीनियर डबल विकेट क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को क्वार्टर फाइनल मैच खेले गए। इसमें रोनित व आर्यन और कार्तिक व मयंक की जोड़ी ने अपने-अपने मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई।

बुधवार को पहले मैच में कार्तिक व मयंक की जोड़ी ने पार्थ व हमजा की जोड़ी को हराया। दूसरे मैच में रोनित व अर्नव की जोड़ी ने कृष्णा व सुहार्थ की जोड़ी को हराया। तीसरे मैच में अस्मित व कार्तिक की जोड़ी ने तनिष्क व सुभान की जोड़ी को हराया। चौथे मैच में वैदिक व पार्थ की जोड़ी ने रिहान व नक्ष की जोड़ी को हराया। इसके बाद पहले सेमीफाइनल मैच में रोनित व अर्नव की जोड़ी ने अस्मित व कार्तिक की जोड़ी को हराकर फाइनल में जगह बनाई। दूसरे सेमीफाइन मैच में कार्तिक व मयंक की जोड़ी ने नैतिक व पार्थ को हराकर फाइनल में जगह बनाई। आयोजन सचिव अतहर अली ने बताया कि टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला आज बृहस्पतिवार को खेला जाएगा। समापन व पुरस्कार वितरण दोपहर 3:30 पर होगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts