थाने से चंद कदम की दूरी पर महिला को जमीन पर गिरा कर पीटा 

 पीड़ित महिला रहम की भीख मांगती रही, कोई बचाने नहीं आया 

मेरठ।  थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां सरेआम एक बुर्का पहनी महिला के साथ मारपीट की गई।इस पूरी घटना के बारे में बताया जा रहा है कि थाने से महज कुछ कदम की दूरी पर हुई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

 वीडिया वायरल ब्रहमपुरी थाने से चंद कदम की दूरी का है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति महिला के साथ बदसलूकी कर रहा है, उसके बाल पकड़कर घसीटता है और सड़क पर गिरा देता है।महिला बार-बार अपनी जान की गुहार लगाती रही, लेकिन आरोपी उस पर लगातार हमला करता रहा। इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई, लेकिन किसी ने भी महिला को बचाने की हिम्मत नहीं दिखाई।पुलिस ने मामले का संज्ञान लेने पर कहा कि थाना ब्रह्मपुरी पुलिस अब मामले की जांच कर रही है और आरोपी की पहचान करने में जुटी हुई है।पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और जांच कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts