स्पोर्ट्स कारखाने में लाखों की चोरी 

छत से घुसे चोर, 10 हजार कैश और लाखों का सामान ले उड़े

मेरठ। थाना भावनपुर क्षेत्र के  अब्दुल्लापुर में एक स्पोर्ट्स कारखाने में चोरो ने छत के रास्ते घुस कर लाखों को सामान पर हाथ साफ कर लिया। चोरी का पता बुधवार की सुबह चला। जब कारखाना संचालक कारखाने को खोलने के लिए पहुंचा। थाने में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी है। पुलिस जांच पड़ताल करने में जुट गयी है। 

प्रगति कॉलोनी निवासी सुमित के अब्दुल्लापुर न्यू सिटी कॉलोनी स्थित क्रिकेट बैट निर्माण कारखाना है।  चोरों ने छत से कारखाने में प्रवेश किया और जीने का ताला तोड़ा। कारखाने से 10 हजार रुपये की नकदी के अलावा लाखों रुपये का स्पोर्ट्स सामान चुरा लिया। चोरों ने कारखाने में लगे इनवर्टर, बैटरी और एलसीडी भी चोरी कर ली।बुधवार को जब कारखाने के मालिक पहुंचे, तब चोरी का पता चला। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया। पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts