आईआईएमटी विवि में बसंत पंचमी पर किया वाग्देवी सरस्वती का पूजन
- सभी ने की ज्ञान और यश में वृद्धि की कामना
मेरठ। आईआईएमटी विश्वविद्यालय मेरठ में बसंत पंचमी पर विद्या की देवी, मां सरस्वती का विधि-विधान से पूजन-अर्चन किया गया। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति योगेश मोहनजी गुप्ता ने मां सरस्वती की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्वलित कर हवन-पूजन किया।
बंसत पंचमी मां सरस्वती का प्राकट्य दिवस है। वाग्देवी सरस्वती वाणी की अधिष्ठात्री हैं, बुद्धि, विद्या आदि समस्त बोध की जऩनी हैं, कवि गण की इष्ट देवी हैं। ज्ञान सम्बन्धी समस्त कार्य सरस्वती वंदन कर प्रारंभ करने की परम्परा रही है। इसी भावना को मन में लिए आईआईएमटी विश्वविद्यालय में मां सरस्वती जी की मूर्ति के समक्ष पूजन-हवन का आयोजन किया गया। मां सरस्वती के प्रति अगाढ़ श्रद्धा रखते हुए माता की मूर्ति व कार्यक्रम स्थल को बेहद सुंदर तरीके से सजाया गया था। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति योगेश मोहनजी गुप्ता जी द्वारा भक्ति भावना से मां सरस्वती की पूजा के बाद सभी ने हवन में आहूति समर्पित कर मां शारदे से ज्ञान व यश में वृद्धि की करने कामना की।
बसंत पंचमी पर आयोजित पूजन-अर्चन में एमडवाइजर टू चांसलर आरकेन्द्र सिंह, आईआईएमटी इंजीनियरिंग कालेज के डायरेक्टर डा. धीरेंद्र कुमार, डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन डा. संदीप कुमार, रेडियो आईआईएमटी की डायरेक्टर डा. सुगंधा श्रोत्रिय, बोधिसत्व शील, डॉ0 राजीव शर्मा, आरजू मलिक, मीडिया प्रभारी सुनील शर्मा, सभी विभागों के डीन, शिक्षक और विद्यार्थी आदि शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment