अमरोहा में हादसे में मेरठ के दरोगा की मौत
नाेएडा में उपचार के दौरान तोड़ा दम , परिवार में मचा कोहराम
मेरठ। जनपद अमरोहा में हुए एक सड़क हादसे में मेरठ के एक उप निरीक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए नोएडा के सेक्टर-62 स्थित फोर्टिस अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। उनकी तैनाती जनपद शाहजहांपुर में थी। उप निरीक्षक की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस महकमें में शोक की लहर दौर गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना सेक्टर-58 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि उप निरीक्षक मोहित कुमार पुत्र कैलाश चंद्र उम्र 25 वर्ष मूल निवासी जनपद मेरठ (सरस्वती बिहार फेज-1, रोहटा रोड) उत्तर प्रदेश पुलिस में वर्ष 2023 में भर्ती हुए थे। उनकी तैनाती जनपद शाहजहांपुर में अंडर ट्रेनिंग थी। वह अपनी स्विफ्ट कार से जनपद अमरोहा जा रहे थे। तभी एक अज्ञात वाहन चालक ने उन्हें टक्कर मार दिया।
उन्होंने बताया कि अत्यंत गंभीर हालत में उन्हें उपचार के लिए नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती करवाया गया, वहां पर उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि थाना सेक्टर-58 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।उन्होंने बताया कि इस मामले में अग्रिम कार्रवाई जनपद अमरोहा पुलिस द्वारा की जाएगी। उप निरीक्षक की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस महकमें में शोक की लहर दौर गई है।
No comments:
Post a Comment