छोटी बहन की चतुराई से बची बड़ी बहन की आबरू

टॉफी देने के बहाने कमरे में ले गया, मौके पर पहुंचे परिजनों ने दिया धक्का

मेरठ। थाना  इंचौली में 6 साल की बच्ची की आबरू को उसकी छोटी बहन ने बर्बाद होने से बचा लिया। बच्ची को एक युवक टॉफी देने के बहाने अपने घर पर ले गया। ये देखते ही छोटी बहन ने तुरंत भागकर अपने मम्मी, पापा को जाकर घटना के बारे में बताया। परिजनों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बच्ची को बचाया। आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।

इंचौली क्षेत्र में एक परिवार रहता और मजदूरी करता है। परिजनों के अनुसार मंगलवार शाम उनकी दो बेटियां घर के बाहर खेल रहीं थी। तभी अरोपी पुष्पेंद्र उनकी छह वर्षीय बेटी को टॉफी देने के बहाने अपने कमरे में बुलाकर ले गया। आरोपी ने बच्ची से दरिंदगी की कोशिश की तो वह रोने लगी।बड़ी बहन की आवाज सुनकर उसकी चार साल की छोटी बहन घर पहुंची और परिजन को जानकारी दे दी। बच्ची की बुआ दौड़कर मौके पर पहुंची और कमरे का दरवाजा खुलवाया। इसी दौरान आरोपी पीड़िता की बुआ को धक्का देकर भाग गया।रात में पीड़िता के परिजन आरोपी के घर शिकायत करने पहुंचे। वहां आरोपी के भाइयों ने पीड़ितों से अभद्रता की। बच्ची के पिता ने इंचौली थाने में तहरीर दी। पुलिस आरोपी के भाई को हिरासत में लेकर आ गई।मामला दो संप्रदाय से जुड़ा था। बच्ची और आरोपी अलग-अलग समुदाय से है। बुधवार सुबह कार्रवाई की मांग को लेकर बड़ी संख्या में लोग इंचौली थाने पहुंचे। पुलिस ने उन्हें कार्रवाई का भरोसा दिया।

एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि बच्ची के बयान दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने आरोपी पुष्पेंद्र के खिलाफ बीएनएस की धारा 75 और पॉक्सो की धारा 7 व 8 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts