राहगीर पर मारा मौत ने झपटटा , बुलेरो के नीचे दबने से मौत
मेरठ। थाना मवाना में गुरूवार को दूध के डिब्बो से भरी बुलेरो स्पीड ब्रेक पर चालक के ब्रेक न लगाने से पलट गयी। जिसकी चपेट में साईकिल से जा रहा राहगीर की बुलेरो के नीचे दबने से मौत हो गयी। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह हंगामा कर लोगों को शांत करा कर शव को पीएम के लिए भेजा ।
हादसा गुरूवार का है। मवाना के मोहल्ला कल्याण नगर निवासी प्रमोद कुमार जिनकी पत्नी की काफी पहले मौत हो चुकी है। साइकिल से घर के किसी काम से बाहर जा रहे थे। जैसे ही वो मवाना शुगर मिल के पास पहुंचे। तभी सामने से एक ओवर स्पीड बुलेरो आ रही थी। बुलेरो में दूध के डिब्बे रखे थे। वहीं स्पीड ब्रेकर पड़ा। बुलेरो का ड्राइवर स्पीड ब्रेकर नहीं देख सका। उसने स्पीड कम नहीं की। जिससे बुलेरो तेजी से उछली।बुलेरो उछलकर पलट गई। बगल में जा रहे प्रमोद बुलेरो के नीचे दब गए। उनके सिर में बुरी तरह चोट आईं। पूरी सड़क पर खून ही खून हो गया। हादसा होते देखकर तुरंत वहां भीड़ जमा हो गई। लोगों ने प्रमोद के परिजनों को हादसे की जानकारी दी। ।मौके पर परिजनों ने निजी एंबुलेंस बुलवाई और प्रमोद को पीएचसी ले गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बच्चों के बारे में किसी को कुछ जानकारी नहीं है। प्रमोद मवाना शुगर मिल से रिटायर हैं। अब कल्याण नगर में अपने भाइयों के साथ अकेले रहते थे।
No comments:
Post a Comment