बोर्ड बैठक में  कैंट विधायक ने आवारा पशुओं, सड़कों, अवैध गैराज व जल भराव आदि समस्याओं को प्रमुखता से उठाया 

 मनोनीत सदस्य डॉ सतीश शर्मा बोले -गंदगी का ढेर बना हनुमान चौक से आगे एक बड़ा पार्क, वैंडर जोन बनाए जाने की मांग

 ब्रिगेडियर निखिल देशपांडे की अध्यक्षता में कैंट बोर्ड की बैठक संपन्न 

 मेरठ।छावनी परिषद की जनरल बोर्ड बैठक मंगलवार को ब्रिगेडियर निखिल देशपांडे की अध्यक्षता में विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर आयोजित की गई। बैठक में सीईओ जाकिर हुसैन मनोनीत सदस्य छावनी परिषद डॉ सतीश शर्मा व कैंट विधायक अमित अग्रवाल मुख्य रूप से मौजूद रहे। लगभग सवा एक बजे शुरू हुई बैठक लगभग दो घंटे तक चली। इस दौरान कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने  आवारा पशुओं ,सड़कों , अवैध गैराज व जलभराव आदि समस्याओं को जनरल बैठक में उठाया। 

बैठक में कैंट के छोटे-छोटे स्कूलों को राहत देते हुए सर्विस चार्ज कम किया गया अब सौ बच्चे वाले स्कूलो पर डोर-टू-डोर कुड़ा उठाने पर पांच सौ व दो सौ पचास से पांच सौ तक तीन हजार और पांच सौ से ऊपर पांच हजार रुपए प्रतिमाह वसूला जाएगा ‌। बैठक में मुटेशन के दो मामले 109-119 मैदा मौहल्ला व 496 दाल मंडी पास किए गए वहीं दिल्ली रोड व आबूलेन पर कैंट बोर्ड की दुकानों पर 2014 में लाईसेंस धारकों पर किराया बढ़ाया गया था जिसमें लगभग 39 दुकान दार कैंट बोर्ड के विरुद्ध हाईकोर्ट चले गए थे।  उन्होंने अपनी याचिका वापस ले ली है अब कैंट बोर्ड लीगल ओपिनियन के बाद बकाया किराया लेगा। वहीं बताया गया कि कुछ लाईसेंस धारकों ने किराया बढ़ाने को लेकर डीएम के समक्ष मामला रखा गया था। जिसमें डीएम कोर्ट ने सर्किल रेट के हिसाब से किराया लेने के निर्देश दिए हैं इसी को लेकर बाकी लोगों ने अपनी याचिका वापस ली है। इसके अलावा आठों वार्डों के लिए 12 हाई मस्ट लाईट 48 लाख में खरीदी का प्रस्ताव, 10 विक्टोरियन लाईट हनुमान चौक से शिव चौक तक के लिए कीमत साढ़े सात लाख, गांधी बाग के लिए 50 सीमेंट बैंच खरीद कीमत 13357/- रुपए प्रति बैंच, ड्रेस एलाउंस पांच हजार रुपए भत्ता सी डी गुर्प सफाई व अस्पताल कर्मचारीयों को दिया जाएगा। वहीं होली दीवाली व अन्य धार्मिक व राष्ट्रीय पर्व पर विशेष सफाई व्यवस्था को लेकर एफ-9 मिल्ट्री एरिया में सफाई सिविल एरिया छोड़ कर अलग से ठेकेदार को भुगतान किया जाएगा। बैठक में मनोनीत सदस्य डॉ सतीश शर्मा ने वैडिंग जोन बनाए जाने पर जोर दिया तथा बड़े बकाये दारों से वसूली व ट्रेड लाइसेंस बनायें जाने पर जोर दिया। उन्होंने ब्रिगेडियर निखिल देशपांडे से कहा हनुमान चौक से आगे एक बड़ा पार्क जो गंदगी के ढेर में तब्दील हो चुका है उसका उपयोग एक वेंडर जोन बनाया जाये सड़कों पर लगे ठेले रही को हटाया जाये वहीं विधायक अमित अग्रवाल ने इस बात का समर्थन किया तथा इस प्रकार से कैंट में और भी वैंडर जोन बनाए जाने की जरूरत है वहीं उन्होंने जनहित की समस्यायों को लेकर आवारा पशुओं पर नियंत्रण की मांग रखी तथा बरसात में सदर के पाश इलाकों में जल भराव की समस्या से निजात को लेकर शहीद स्मारक भैंसाली ग्राउंड पर तीन नाले मिलते हैं जिसमें उन्होंने आयकर विभाग के पास नाले के कुछ हिस्से को चौड़ा करने की मांग की है वहीं उन्होंने बताया जिससे जलभराव की स्थिति से काफी हद तक निपटने में सफलता मिलेगी। इस बैठक में राजस्व अधीक्षक राजेश जॉन, एई पीयूष गौतम, दिनेश अग्रवाल व प्रमोद कुमार मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts