पीडीए को  कार्यकर्ता घर -घर तक पहुंचाए 

 सपा के कार्यालय में मासिक बैठक का आयोजन 

 मेरठ। जिला समाजवादी पार्टी कार्यालय जेल रोड  पर मासिक मीटिंग का आयोजन। किया गया।जिसका संचालन जिला कार्यालय प्रभारी कोषाध्यक्ष निरंजन सिंह ने एवं अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विपिन चौधरी ने की। पार्टी के नेताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए।

बैठक में जिला अध्यक्ष विपिन चौधरी ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर जो एक माह का पीडीए पखवाड़ा चल रहा है, उसमें सभी कार्यकर्ता एवं नेता अपने-अपने क्षेत्र में जाकर पीडीए के बारे में जाकर जानकारी दें एवं पीडीए का पर्चा घर-घर जाकर वितरण करें।

कोषाध्यक्ष निरंजन सिंह ने कहा कि चुनाव आयोग पूरी तरह से भाजपा के एजेंट के रूप में काम कर रहा है। बैठक में मुख्य रूप से कर्मवीर सिंह गुमी, पिछड़ा वर्ग के महानगर अध्यक्ष अहतेशाम इलाही, डॉ. आदित्य, जिला महासचिव योगेंद्र सोल्दा, रविंद्र प्रेमी, संगीता राहुल, नेहा गौड़, मोनिका शर्मा, असलम मंसूरी, शशिकांत गौतम, गुलफाम सैफी, धर्मेंद्र चपराना, तसव्वर अली, मेराज महलका, मोहम्मद वसीम, नौशाद, ओमप्रकाश खटीक, हरप्रीत आहूजा, फिरोज चौहान, तुलसीराम यादव, खेमचंद जाटव, गौरव गुर्जर, राजेंद्र सिंह यादव, नूरजहां, शमा, शहंशाह, जफर, डॉ. मोहसिन खान, हिमांशु सिद्धार्थ, विनय चौधरी, जसवीर सिंह, इंद्रजीत सिंह, जयंत, जितेंद्र गुर्जर, मेहरुद्दीन, फैसल, सिराज, जग्गू जाटव, सोनू, अमित कुमार जाटव, सोनू, ओमवीर सिंह जाटव, गोलू, असलम मंसूरी, जयकुमार नारंगआदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts