बुद्धं शरणं गच्छामि । धम्मं शरणं गच्छामि । संघं शरणं गच्छामि ।

4 से 7 फरवरी तक प्रयागराज में आयोजित किया गया बुद्ध महाकुंभ 

प्रयागराज।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक आदरणीय डा. इंद्रेश कुमार  के मार्गदर्शन में 4 - 7 फ़रवरी 2025 तक चार दिवसीय एक ऐतिहासिक "बौद्ध -महाकुम्भ" का आयोजन कुम्भ नगरी प्रयागराज किया गया।

इस कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ , आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद , तिब्बत की रक्षा मंत्री गैरी डोलमा आदि अतिथि उपस्थित रहे।

भारत तिब्बत सहयोग मंच , धर्म संस्कृति संगम, और हिमालय परिवार संस्थाओं द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में भारत देश के अलावा विश्व के अनेक देशों (तिब्बत, म्यांमार, श्रीलंका, नेपाल, लाओस, वियतनाम आदि ) के सैकड़ों की संख्या में बौद्ध लामा, बंते-भिक्षुओ आदि भाग लिया।

4 दिवसीय इस कार्यक्रम में सभी बौद्ध लामा, बंते-भिक्षु के साथ कुम्भ स्नान, शोभा यात्रा, बौद्ध-सनातन समन्वय गोष्ठिओं और सेमिनार आदि का आयोजन किया गया l बौद्ध धर्म की दो प्रमुख शाखाएं, महायान और हीनयान से सम्बन्धित बौद्ध लामा, बंते- भिक्षु आदि इस कार्यकम में सम्मिलत हुऐ l अलग अलग सत्रों में विचार गोष्ठी एवं संवाद हुआ जिसमें मुख्य रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह भैया जी जोशी, श्री देवकीनंदन ठाकुर जी ,महामंडलेश्वर यतींद्रानंद गिरि, विश्व हिन्दू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष एड. आलोक कुमार आदि ने सभी से चर्चा की।

कार्यक्रम में सभी ने सामूहिक रूप से प्रस्ताव पारित किया कि हम तिब्बत की आजादी के लिए प्रयास करेंगे, बौद्ध और सनातनी के बीच सामंजस्य एवं सद्भाव बढायेंगे,और विश्व में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार बन्द हो इसका प्रयास किया जाएगा ।

इस कार्यक्रम में भारत तिब्बत सहयोग मंच , धर्म संस्कृति संगम, और हिमालय परिवार संस्थाओं के विभिन्न कार्यकर्ताओं ने व्यवस्थाओं में सहयोग किया। जिसमें भारत तिब्बत सहयोग मंच के राष्टीय महामंत्री पंकज गोयल, दीपक शर्मा, मीनू शर्मा, कपिल त्यागी, एड. गीता, श्रीदेवी, सुषमा प्रियदर्शना,हर्ष पाराशर, अनिल सिरोही, राजेश भाटिया, कपिल सिंघल (CA), हिमांशु दुबे आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts