दुष्कर्म पीड़िता किशोरी ने बच्ची को दिया जन्म, सीएचसी में छोड़ गई

चचेरे भाई की हवस का शिकार बनी थी 14 वर्षीया किशोरी

बहराइच। दुष्कर्म पीड़िता 14 वर्षीया किशोरी ने सीएचसी में बच्ची को जन्म दिया। बच्ची के जन्म के बाद वह बच्ची को सीएचसी में छोड़कर चली गई। जानकारी होने पर सीडब्लूसी पीठ ने बच्ची को कब्जे में लेकर उसे चाइल्ड प्रोटेक्शन होम दत्तक ग्रहण अभिकरण गोंडा भिजवाया है।

मामला कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र का है। यहां की निवासी 14 वर्षीय बालिका को उसके चचेरे भाई ने अपनी हवस का शिकार बनाया। लोकलाज के भय से किशोरी ने घटना की जानकारी किसी को नहीं दी। किशोरी के गर्भवती होने पर परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो उनके होश उड़ गए। परिजनों ने किशोरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैसरगंज में भर्ती करवाया। जहां किशोरी ने एक बच्ची को जन्म दिया। डिलीवरी के समय कम आयु होने से किशोरी व नवजात के जीवन पर भी संकट बन आया, चिकित्सकों ने बेहतर इलाज कर दोनों की जान बचाई। 

इस दौरान किशोरी ने नवजात शिशु को संभाल पाने में असमर्थ जताते हुए उसे अस्पताल में ही छोड़कर चली गई। इसकी जानकारी होने पर बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष सतीश कुमार श्रीवास्तव ने कैसरगंज पुलिस को मौके पर भेजकर नवजात को कब्जे में लिया। सीडब्लूसी अध्यक्ष ने बताया कि पीड़िता किशोरी व उसकी मां को बुलाया गया था। जहां दोनों ने पालन-पोषण में असमर्थता जताते हुए उसका प्रत्यर्पण कर दिया। समिति सदस्यों ने विचार कर नवजात शिशु को चाइल्ड प्रोटेक्शन होम गोंडा भेज दिया गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts