स्पैम कॉल्स से परेशान हुईं मीरा कपूर, मांगी मदद

जैसे-जैसे डिजिटल चीजों का क्रेज लोगों में बढ़ता जा रहा है उनके साथ-साथ कई परेशानियां भी बढ़ती जा रही हैं। इस समय लोग सबसे ज्यादा स्पैम कॉल्स से परेशान हैं,  जिनको जितना चाहे ब्लॉक कर लो फिर भी अलग-अलग नंबर के कॉल्स आते ही रहते हैं और अब तो इससे सेलेब्स भी बच नहीं पा रहे हैं। जी हां, हाल ही में शाहिद कपूर की वाइफ मीरा कपूर भी आम लोगों की तरह स्पैम कॉल्स से परेशान हैं। हाल ही में मीरा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है।
इस पोस्ट में उन्होंने स्पैम कॉल्स को लेकर अपनी परेशानी जाहिर की और इसका समाधान पूछा। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, 'मैं इन स्पैम कॉल्स से कैसे छुटकारा पाऊं? डीएनडी और नंबर ब्लॉक करने के बावजूद मुझे हर घंटे चार कॉल्स आती हैं! शुक्र है कि वॉइस मेल कैप्शन से पता चल जाता है कि ये ऑटोमेटेड मैसेज है। कोई उपाय बताइए'। उनका ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसको पढ़ने के बाद ऐसा लगता है कि सिर्फ आम लोग ही नहीं, बल्कि सेलेब्स भी इस समस्या से जूझ रहे हैं।
अब देखना होगा कि मीरा को इस समस्या का कोई समाधान मिलता है या नहीं और अगर मिलता है तो क्या वो इसे बाकी लोगों के साथ शेयर करेंगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts