दो महीने शादी को हुए नहीं कर दी पत्नी की गला दबा कर हत्या
अस्पताल के चिकित्सक जब बताया महिला की मौत हो गई है तो पत्नी को छोड़ कर भागने लगा
डॉक्टर और स्टाफ दौड़ कर पति और माता पिता को
मेरठ। थाना लोहिया नगर के नूर नगर में एक पति अपनी पत्नी की गला दबा कर हत्या कर दी। इसके बाद वह अपने माता पिता के साथ मृत पत्नी को लेकर हॉस्पिटल लेकर पहुंचा जब डॉक्टर ने कहा कि वह तो मर चुकी है तो पति और माता पिता भागने लगे तभी अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ ने पकड़ लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पति और माता पिता को हिरासत में ले लिया है। वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है
लोहिया नगर नूरनगर निवासी शाहीन पुत्री इरफान की 2 महीने पहले शादी हुई थी। शाहीन की शादी सरधना निवासी निशात के साथ हुई थी। बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह सुबह शाहीन के ससुराल वाले उसे मरी हुई हालत में मेरठ हापुड़ अड्डे के पास बने जौहर अस्पताल लेकर आए। अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है जब उन्होंने शाहीन का चैकअप किया वो मरी हुई थी।डॉक्टरों ने बताया कि महिला की लाश छोड़कर उसके घरवाले यानि पति, सास, ससुर भागने लगे। तभी महिला के घरवालों, डॉक्टरों और स्टाफ ने उन्हें पकड़ लिया। तब महिला के पति ने कहा कि उसने अपनी पत्नी को मारा है। तकिये से मुंह दबाकर हत्या की है।
No comments:
Post a Comment