थाना समाधान दिवस में राजस्व विभाग के अधिकारी नदारद

एसीपी और इंस्पेक्टर ने सुनी फरियादियों की शिकायतें, लेखपाल रहे मौजूद

लखनऊ । मोहनलालगंज में आयोजित थाना समाधान दिवस में एक महत्वपूर्ण कमी देखी गई। राजस्व विभाग के उच्च अधिकारी कार्यक्रम में अनुपस्थित रहे। एसीपी रजनीश वर्मा और इंस्पेक्टर अमर सिंह ने फरियादियों की शिकायतें सुनीं।

कार्यक्रम में क्षेत्रीय लेखपाल उपस्थित रहे। लेकिन राजस्व विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की अनुपस्थिति से कई महत्वपूर्ण मामलों का त्वरित निस्तारण प्रभावित हुआ। राजस्व विभाग से जुड़ी शिकायतों के समाधान के लिए उच्च अधिकारियों की मौजूदगी आवश्यक थी।एसीपी रजनीश वर्मा और इंस्पेक्टर अमर सिंह ने मौके पर मौजूद जिम्मेदार अधिकारियों को संबंधित मामलों के निस्तारण के लिए आवश्यक निर्देश दिए। थाना समाधान दिवस का मुख्य उद्देश्य स्थानीय समस्याओं का त्वरित समाधान करना है। लेकिन राजस्व विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की अनुपस्थिति से इस उद्देश्य की पूर्ति में बाधा उत्पन्न हुई।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts