सुभारती में त्रिदिवसीय लघु फ़िल्म निर्माण कार्यशाला सम्पन्न
छात्रों में फ़िल्म निर्माण का भरपूर कौशल है; अब्दुल्ला
मेरठ: स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय में चल रही तीन दिनी लघु फ़िल्म निर्माण कार्यशाला का समापन हो गया। इसमें विश्वविद्यालय के पत्रकारिता और जनसंचार विभाग के छात्रों समेत फाइन आर्ट्स फैकल्टी के लगभग 300 से अधिक विद्यार्थी शामिल रहे। कार्यशाला के अंतिम दिवस में छात्र-छात्राओं द्वारा लघु फ़िल्म निर्माण और उनका सामूहिक प्रदर्शन किया गया।
इस कार्यशाला में प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता एवं फिल्म मेकर नासिर अब्दुल्ला ने तीन दिन तक विद्यार्थियों को शॉर्ट फिल्म मेकिंग की विभिन्न बारीकियों से रूबरू कराया।कार्यशाला के समापन सत्र में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए नासिर अब्दुल्ला ने कहा कि फिल्म निर्माण एक बहुत ही संयम एवं धैर्य का कार्य है और जब शॉर्ट फिल्म मेकिंग की बात होती है तो वहां पर व्यक्ति के मानसिक दृढ़ता एवं संयम की कठोर परीक्षा होती है क्योंकि शॉर्ट फिल्म मेकिंग में हमें चंद सेकंड्स में ही अपनी सारी बात कहनी होती है।
कार्यशाला के समापन सत्र में विद्यार्थियों ने विभिन्न सामाजिक विषयों पर अपने द्वारा बनाई गई शॉर्ट फिल्म का सामूहिक प्रदर्शन किया जिसे सभी ने मुक्त कंठ से सराहा। हर्ष भट्ट, मेघा वर्मा,प्रियांशी भाटिया, नितेश कुमार तिवारी आदि विद्यार्थियों ने अपनी शॉर्ट फिल्म का प्रदर्शन किया।
इस दौरान विद्यार्थियों ने कार्यशाला के बारे में अपनी प्रतिक्रिया साझा करते हुए कहा कि इस कार्यशाला से हम सभी को बहुत कुछ सीखने को मिला है जिसमें सबसे महत्त्वपूर्ण है कि किसी भी विषय पर शॉर्ट फिल्म बनाने से पहले किन बिंदुओं पर विचार किया जाता है तथा कम समय में अपनी बात को प्रभावशाली तरीके से कैसे रखा जा सकता है हमने इस कार्यशाला में यह सब कुछ सीखा है। इस दौरान विद्यार्थियों का यह भी कहना था कि स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय की यह विशेषता है कि यहां पर विद्यार्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर विभिन्न विषयों के पेशेवरों के द्वारा वर्कशॉप्स एवं ट्रेंनिंग प्रोग्राम्स विश्वविद्यालय प्रशासन आयोजित करता है जिससे हमें अपने पेशेवर विषयों के बारे में और ज्यादा प्रायोगिक तौर पर सीखने को मिलता है इसके लिए हम सभी हमेशा विश्वविद्यालय के आभारी रहेंगे।
इस दौरान कार्यशाला के अनुदेशक के रूप में अपनी सेवाएं देने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से नासिर अब्दुल्ला को प्रतीक चिह्न एवं अंग वस्त्र भेंट करके सम्मानित किया गया। नासिर अब्दुल्ला को यह सम्मान विश्वविद्यालय के कुलसचिव(ओ एंड ओ) सैयद जफर हुसैन ललित कला संकाय अध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर पिंटू मिश्रा विश्वविद्यालय के अंतरराष्ट्रीय मामलों के सलाहकार नरेश थपलियाल एवं पत्रकारिता विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर (डॉ.) सुभाष चंद्र थलेड़ी के द्वारा दिया गया।
इस कार्यशाला के समापन सत्र में मंच संचालन डॉ. प्रीति सिंह ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन राम प्रकाश तिवारी ने किया। इस दौरान डॉ. विधि खंडेलवाल, डॉ.आशीष मिश्रा, डॉ. लकी त्यागी, शिकेब मजीद, शैली शर्मा, अनीशा आनंद, डॉ. नेहा सिंह, कृष्ण कुंदारा, समीर सिंह, नरेश थपलियाल, अक्षय शर्मा, दिवाकर, डॉ.रमेश मौर्य आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment